Mahendra Kumar Srivastava : संपादक पर आरोप गंभीर !
1. चैनल के मालिक ने संपादक के घर एक बड़ी रकम सुरक्षित रखने को भेजा, पैसा वापस आने पर करोड़ों रुपये गायब मिले !
2. चैनल के कार्यक्रम में मंत्री और सांसद को अतिथि बनाने के नाम पर लाखों रूपये वसूले, कहा गया कि मंत्री और सांसद पैसे मांग रहे हैं ।
3. संपादक के आने के बाद से अनुशासनहीनता बढ़ी, न्यूज रूम में इसकी मौजदूगी में होती है गाली – गलौच । ये सियासत करता है ।
4. इलेक्ट्रानिक मीडिया का पहला संपादक होगा, जिसे पीटने के लिए चैनल के ड्राईवर लामबंद हो गए, प्रबंधन ने मुश्किल से ड्राईवरों को समझाया ।
5. चैनल को डूबता देख मालिक ने संपादक से छह महीने का प्लान मांग लिया, बेचारा पसीने से तर-बतर हो गया।
अब संपादक को निकाला जाना तय हो गया है, इसके लिए दो वरिष्ठ पत्रकारों से चैनल प्रबंधन की घटों मुलाकात हुई है, संपादक को निकाले जाने की भनक लगी तो मालिकों से रात भर गिडगिड़ाता रहा। कह रहा है कि उसे 15 दिन का समय दिया जाए, खुद किसी दूसरी जगह चला जाएगा। संपादक की कारगुजारी ऐसी है कि प्रबंधन उसे तुरंत निकालना चाहता है। इंतजार कीजिए कल तक …….
आईबीएन7 न्यूज चैनल में काम कर चुके और वर्तमान में लाइव इंडिया न्यूज चैनल में कार्यरत व इन दिनों छुट्टी पर चल रहे टीवी जर्नलिस्ट महेंद्र श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से.
Comments on “चैनल के मालिक ने संपादक के घर एक बड़ी रकम सुरक्षित रखने को भेजा, पैसा वापस आने पर करोड़ों रुपये गायब मिले !”
अरे श्री वास्तब जी संपादक जी का नाम तो बताये नाम बताने मै डर रहे है क्या
महेंद्र जी वैरी गुड जॉब आपने सही किया जो ऐसे संपादक पात्रकारिता को गन्दा कर रहे है उसे एक्सपॉज कर रहे है लेकिन जनाब नाम का खुलासा तो बनता है और जो लोग इस संपादक के गोरख धंधे मै सामिल है उनका भी नाम उजागर होना चाहिए। …। जय हो महेंद्र जी
very nice mahendra g….bahoot badiya. they r very irrespective peoples & moron personalities…
shriman ji jab itna kuchh likh diya to naam chhapne se parhej kyoon