Categories: सुख-दुख

भाजपाई यूट्यूबर मनीष कश्यप घर की कुर्की शुरू होते ही पहुँच गया थाने, देखें तस्वीरें

Share
Share the news

आदित्य दुबे-

बेतिया: क्रान्तिकारी पत्रकार मनीष कश्यप के घर शनिवार सुबह कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू हो गई। पश्चिम चंपारण जिले के विभिन्न जिलों की टीम सुबह-सुबह मनीष कश्यप के घर पहुंची। छापेमारी की ये कार्रवाई मझौलिया थाना क्षेत्र के महना डुमरी गांव में हुई। मझौलिया कांड संख्या 193/21 मामले में बेतिया पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई। इससे पहले उच्च न्यायालय ने मनीष कश्यप की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

मनीष कश्यप पर सिर्फ बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पांच मामलों में उस पर आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है। उसे एक मामले में जमानत मिल चुकी है। जबकि एक मामले में पटना हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू होने के बाद मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया। बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाना पहुंच कर पुलिस के समक्ष सरेंडर किया।

आर्थिक अपराध इकाई ने बैंक खाते को किया है फ्रीज

इससे पहले बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खातों को फ्रीज कर दिया। मनीष और उसके यूट्यूब चैनल से संबंधित चार बैंक खातों में जमा 42 लाख रुपए से अधिक राशि को फ्रीज किया गया है। फेक वीडियो मामले में मनीष के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पटना से लेकर दिल्ली समेत अन्य शहरों में छापेमारी भी की गई।’

तमिलननाडु में प्रवासियों पर हमला मामले में मनीष सुर्खियों में

तमिलनाडु में प्रवासियों पर हमले की झूठी खबर फैलाने के बाद मनीष कश्यप सुर्खियों में है। इस मामले को लेकर यूट्बर मनीष कश्यप पर पुलिस ने पटना में 3 एफआईआर दर्ज की है। इनमें 2 मामले तमिलनाडु विवाद पर फेक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने और तीसरा मामला अपनी झूठी गिरफ्तारी की बात वायरल करने को लेकर दर्ज की गई।

View Comments

  • कृपया हेडलाइन के अनुसार लेख में भी बातों को स्पष्ट किया करें।
    ये आदमी पत्रकार है या यूट्यूबर ?
    बीजेपी का यूटुबर कैसे है ?

    मुंह में आया कुछ भी बक दिए मतलब

  • कृपया हेडलाइन के अनुसार लेख में भी बातों को स्पष्ट किया करें।
    ये आदमी पत्रकार है या यूट्यूबर ?
    बीजेपी का यूटुबर कैसे है ?
    समझ में नहीं आरहा आपसी खुंजस बीजेपी से है या मनीष कश्यप की फर्ज़ी पत्रकारिता से ?

Latest 100 भड़ास