Connect with us

Hi, what are you looking for?

Media Job

मीडिया में जॉब चाहिए, तो तगड़ा वाला जुगाड़ चाहिए नहीं तो डिग्री लेकर घूमते रहो!

जब एक छात्र किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेता है तो उसे लेकर अपने मन कई तरह के सपने पाल लेता है और अगर कहीं वो कोर्स जनसंचार को लेकर हो तो पूछो मत फिर तो वह रहता तो जमीन पर है लेकिन सोचता है आसमान की….

यूपी, बिहार, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के छोटे से गांव और पहाड़ी क्षेत्रों के छात्र इस मीडिया के अंदर छुपी कोर्स के बाद की चुनौतियों से शायद कभी वाकिफ नहीं होते है अगर होते है तो सिर्फ इसके ग्लैमर को लेकर यहीं ग्लैमर का सपना एक दिन उन्हें बहुत भारी पड़ता है जैसे तैसे लाखों रुपए खर्च करके युवा सोचता है कि जब हमारी जॉब लगेगी तो सब अच्छा हो जाएगा लेकिन मीडिया में नवयुवकों का परिश्रम तो चाहिए लेकिन उसका पारिश्रामिक उन्हें ना चुकाना पड़ें ऐसे में उन्हें काम सीखने और सीखाने के नाम पर महीनों तक बेगारी करा ली जाती है। मैनें गाजियाबाद स्थित एक सरकारी कॉलेज से 2 वर्षीय पत्रकारिता का कोर्स बड़ें लगन के साथ किया और उसके बाद नोएडा में एक सैटेलाइट न्यूज चैनल में बतौर इंटर्न आउटपुट डेस्क पर इंट्री ली और कई महीनों तक काम को सीखा लेकिन मैनें देखा कि यहां जगह सिर्फ चाटुकारिता वालों की है जो मुझसे होता नहीं था। अगर बात लड़कियों की हो तो सीनियर प्रोड्यूसर उसको काम सीखाने के नाम पर अपने तय बुलेटिन को देरी कर सकता है लेकिन उसको काम सीखाकर ही दम लेगा। मुझसे कम जानकार लोग चाटुकार होने के कारण पेड हो गए लेकिन मैं नहीं हो पाया। लेकिन मुझे इसका कोई मलाल नहीं है। क्योंकि हर स्थान से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो मुझे वहां से मिला। कुछ अच्छे मित्र भी बने लेकिन ज्यादातर को मैनें परखा कि उनका रुचि लड़कों को काम सीखाने में कम ही रहता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं सभी अपने भाई-बहनों से यहीं कहना चाहता हूं कि अगर आपकी रूचि हो तभी इस फील्ड में इंट्री ले अन्यथा कोई और कोर्स करके अपना भविष्य संवारें… क्योंकि यहां पर सैलरी और छुट्टी की कोई आशा नहीं करें और परमानेंट जॉब की तो सपने में भी नहीं सोचे क्योंकि क्या पता कि आपकी कौन सी एक गलती आपको संस्थान से बाहर कर दें। ज्यादातर न्यूज चैनल वालें आपसे मुफ्त में कार्य करवाना चाहते है और अगर सैलरी देगें भी तो 2-3 महीनों तक काम करने के बाद 1 माह का… अगर आप इन सब चुनौतियों को जानने के बाद भी इस क्षेत्र में कदम रखना चाहते है तो स्वागत है आपका…

मैं भड़ास की पूरी टीम धन्यवाद करता हूं जो इस प्लेटफार्म के जरिए लोगों की बात और दर्द और परेशानियों को सबके सामने बिना किसी निडरता के साथ लाते है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक युवा पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

Advertisement. Scroll to continue reading.
4 Comments

4 Comments

  1. Munesh Pal

    September 6, 2020 at 8:33 pm

    Nice Sir

  2. नीतीश कुमार

    November 15, 2020 at 4:40 pm

    जनसंचार के लगभग सभी छात्र यही सोच कर कोर्स करते हैं कि कुछ सालों बाद एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी कहीं ढूंढ लेंगे लेकिन होता इसके यलत है। सबसे अधिक शोषण मेनस्ट्रीम मीडिया में है। कितना भी बड़ा न्यूज़ चैनल क्यों न हो, वहां नौकरी के लिए नाक घिसना पड़ता है। सैलरी बहुत कम मिलती है, मिल भी गई तो हर महीने नहीं। काम करते समय ऐसा लगता है कि दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हों। ऊपर से बॉस और सीनियर का अलग नखडा। कितना भी काम करो उन्हें हमेशा कम ही लगता है। देश में इस प्रोफेशनल कोर्स करने वालों का हाल काफी बुरा है। देश में पत्रकारों के हितों की रक्षा करने वाला कोई भी राष्ट्रीय संगठन नहीं है। जो संगठन हैं वो मीडिया चैनलों की चापलूसी में लगे हैं। मेरा यही कहना है कि बहुत सोच समझ कर इस प्रोफेशन में उतरें नही तो समय और पैसे की बर्बादी ही है। कई और विकल्प मौजूद हैं जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते हैं।

  3. Surendra pathak

    August 18, 2021 at 10:23 am

    आप की बात बिल्कुल सही है। मीडिया में बड़ा शोषण होता है, और हर मीडिया कंपनी में काम करने वाला का अपना ग्रुप होता है, इसके अलावा एचओडी जो होता है वो अपने आप को भगवान मानता है, जो उसने बोल दिया वो एक न मिटने वाली रेखा होती है, और कुछ रिपोर्टर और एंकर तो इतने घमड़ी होते है, वो अपने आप को मीडिया कंपनी के मालिक मानते है ,इनको यह पता नही वो खुद किसी की नौकरी करते है, जब लात पड़ती है ,तो उस लात की आवाज भी नहीं होती है , इसका उदाहरण एनडीटीवी के पत्रकार है ,

  4. वीरेन्द्र आर्य

    July 4, 2023 at 2:01 am

    ८५९९११८५८२
    Mee too
    और लिखे या इतना ही काफ़ी हैं शॉर्ट क्लिप और ओटीटी के इस समय बचाऊ दौर में !
    धन्यवाद!!
    उप्पर वाले वाट्स ऐप No. का प्रयोग कीजिए, पत्रकार बंधुओं नमस्कार !
    कोई मीडिया ग्रुप बनाना हों या न्यू लांच के लिए संपर्क जरूर कीजिएगा ! हमारे पास आपके लिए अच्छा ऑफिस स्पेस भी हैं मेंटेन करना होगा !
    7599118572

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement