Categories: सियासत

मेहुल चोकसे अब भगोड़े नहीं रहे!

Share
Share the news

मेहुल भाई. मेहुल चीनूभाई चोकसे अब भगोड़े नहीं रहे. इंटरपोल ने उनकी तलाश का नोटिस वापस ले लिया है.

आरोप था कि करीब बीस हज़ार करोड़ रुपए के आस पास का चूना देश को लगाकर फ़ुर्र हो गए थे.

उनकी पहुंच अपने पंत प्रधान तक डायरेक्ट थी जिनके निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो बड़ा मशहूर हुआ था. उसमें अपने पंत प्रधान ने बीस पच्चीस लोगों में से सिर्फ़ उन्हें नाम लेकर “मेहुल भाई” पुकारा था.

Latest 100 भड़ास