Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

मोदीजी घबरा गये!

शीतल पी सिंह-

मोदीजी घबरा गये।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निलंबित किया।

इनके बयानों का खंडन जारी कराया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सेक्युलर लाइनों के पीछे दुबके।

ट्विटर पर मोदीजी के खिलाफ इस्लाम के मानने वालों ने विश्वव्यापी ट्रेंड चलाया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

खाड़ी के देशों में कूड़ाघरों पर मोदीजी के चित्र लगे और उन पर जूते छापे गए।

सऊदी अरब, कुवैत और टर्की के बाज़ारों से भारतीय मूल का सामान बहिष्कार करने के समाचार भी आ रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुवैत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत को बुलाया और विरोध दर्ज़ किया।

सोशल मीडिया पर भी मोदीजी के विरोध में विश्वव्यापी कैंपेन!

Advertisement. Scroll to continue reading.

दंगाई नोएडा स्टूडियोज़ ने और झूठे विश्वगुरु ने भारत का देश और दुनियाँ में खाना ख़राब कर दिया है, हमारे उपराष्ट्रपति के सामने से कतर ने थाली खींच ली है! वेंकैया नायडू को दिया गया डिनर रद्द कर दिया।

हमारे अंतरराष्ट्रीय संबंधों की ऐसी दुर्गति किसी काल में हुई हो ऐसा संदर्भ नहीं मिलता !

Advertisement. Scroll to continue reading.

महाबली/ विश्वगुरु कुल अट्ठाईस लाख की आबादी वाले “कतर”(इनमें सोलह परसेंट हिंदू हैं) के सामने कपड़ों में पैखाना कर दिये !

हमारा अंदरूनी मामला, फिर भी हमारे राजदूत को उसने तलब किया और राजदूत की घिग्घी बंध गई! कहा कि fringe elements का काम है, एक्शन ले लिया गया, नाराज़ न हों …आदि आदि आदि…!

Advertisement. Scroll to continue reading.

इनके बारे में सूतिये संघी आठ बरस से चंदबरदाई हुए पड़े थे जिन्होंने एक झड़प में पल भर में राष्ट्रीय और राज्य के प्रवक्ता को सस्पेंड करके हाथ झाड़ लिए “कतर के सामने”!

ये बैपारी हैं साबित है और कतर की पर कैपिटा इनकम दुनिया के सबसे ज़्यादा वाले कोटे के तीन चार में से एक है, दलिद्दर पाकिस्तान होता तो घुड़क लेते पर कतर का क्रोध!

Advertisement. Scroll to continue reading.

संघियों हम जानते थे कि तुमसे कुछ न हो पाएगा, अब तुम्हारे पाले पोसे सूतिये भी तुम्हारी औक़ात आज जान गए । उनकी प्रोफ़ाइलों पर चक्कर लगा कर आओ तुम्हें आइना दिख जाएगा! या साहेब को पुनः बाहुबली रच के देख लो !


राकेश कायस्थ-

Advertisement. Scroll to continue reading.

कीचड़ में अभी सिर्फ पाँव धँसे हैं… यह वाकया 1994 का है। सिंगापुर की यात्रा पर गये पी.वी.नरसिंहराव वहाँ के पीएम के साथ साझा प्रेस काँफ्रेंस कर रहे थे। जिन लोगों की पैदाइश या यादाश्त 2014 के बाद की है, उनके लिए बता देना आवश्यक है, प्रेस काँफ्रेंस सामान्य परंपरा रही है, जो बताती है कि लोकतंत्र जिंदा है।

तो प्रेस काँफ्रेंस चल रही थी और दुनिया भर के पत्रकार सवाल पूछ रहे थे। अचानक एक आदमी उठा और उसने अपना परिचय दिया– मैं सिंगापुर की पाकिस्तानी एंबेसी का फर्स्ट सेक्रेटरी हूँ और मेरा सवाल कश्मीर पर है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नरसिंहराव ने पूरा सवाल ध्यान से सुना और जवाब दिया– आप जो कुछ कह रहे हैं, वह तथ्यात्मक रूप से गलत है लेकिन इससे ज्यादा बड़ी बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की अपने तौर-तरीके और मर्यादा है। सरकार के स्तर पर पाकिस्तान से हमारी बातचीत होती रहती है। मुझे समझ में नहीं आया कि आप इस तरह कहाँ से टपक पड़े?

हॉल में जोरदार ठहाका लगा और सिंगापुर के पीएम ने कहा– नेक्स्ट क्वेश्चन प्लीज एंड रिबेंबर आई डोंट वांट एनी पाकिस्तानी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पाकिस्तानी मीडिया ने उस राजनायिक को नेशनल हीरो बनाया लेकिन सड़क छाप हरकत के लिए पूरी दुनिया में पाकिस्तान की थू-थू हुई।

यह सब सुनकर जिन्हें बहुत आनंद आ रहा है, उन्हें यह जानकर और भी आनंद आएगा कि परिश्रम की पराकाष्ठा करके हमने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो हैसियत हासिल कर ली है, जो पाकिस्तान की हुआ करती थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुब्रमहण्यम स्वामी की उटपटांग बयानबाजी के बाद मालदीव ने भारतीय राजदूत को तलब किया था, यह घटना बहुत से लोगों को याद होगी। मालदीव वही देश है, जहाँ हुए तख्ता-पलट को भारत ने छह घंटे के भीतर खत्म किया था। अब आप मालदीव जाकर देखिये सड़क से वहाँ की संसद तक हर जगह भारत विरोधी बातें सुनने को मिलेंगी।

नेपाल लगातार आँखें दिखा रहा है। बांग्लादेश यह ज्ञान दे रहा है कि लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता का सम्मान किस तरह किया जाता है। ये बात हुई पड़ोसी देशों की, अब आते हैं, पूरी दुनिया पर क्योंकि डंका और ज़ोर से बज रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

खाड़ी के देशों के साथ भारत के शुरू से अत्यंत मैत्रीपूर्ण संंबंध रहे हैं। इस देश करोड़ों परिवार गल्फ से आनेवाले पैसे पर निर्भर हैं। इन देशों से कभी भारत विरोधी आवाज़ सुनने को नहीं मिली है।

बाबरी मस्जिद तोड़े जाने के बाद जब पूरे दक्षिण एशिया में दंगे हो रहे थे, तब खाड़ी देशों ने वहाँ रहने वाले लाखों भारतीयों की जान-माल की हिफाज़त की थी और कहीं से भी एक घटना तक सुनने को नहीं मिली थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन्हीं खाड़ी देशों में आज भारत सरकार की थू-थू हो रही है। ईरान और कतर जैसे देश ने राजदूत को तलब किया है। कई और जगहों से विरोध प्रदर्शनों की ख़बरे हैं। आखिर ये सब क्यों हो रहा है?

ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत मौजूदा सत्ता प्रतिष्ठान यह मानता है कि एक के बाद एक करके चुनाव जीतते चले जाना ही असली काम है और इसके अलावा कुछ और करने की ज़रूरत नहीं है। सांप्रादायिक उग्रता को प्रसार से समाज का ध्रुवीकरण होगा तो चुनाव में फायदा होगा लेकिन देश का क्या होगा?

Advertisement. Scroll to continue reading.

बीजेपी की सरकारें पहले भी आई थीं। अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे– विदेश नीति और अर्थनीति पर इस देश हमेशा से एकजुट रहा है। वाजपेयी ये क्यों कहते थे? वे जानते थे कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का जो एक स्वतंत्र व्यक्तित्व है, उसे बनाने में पुरखे राजनेताओं ने अथक श्रम लगाया है।

जिम्मेदार सरकारें जानती हैं एक सभ्य और लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत की छवि और अगर धूमिल होती है तो इसका असर अर्थव्यवस्था और दुनिया हर कोने में रहने वाले करोड़ों आप्रावासी भारतीयों पर पड़ेगा। लेकिन क्या इन बातों की कोई चिंता है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

बीजेपी के नये-नवेले पोस्टर ब्वाय तेजस्वी सूर्या ने कुछ साल पहले इस्लामिक देशों की महिलाओं के यौन जीवन से संबंधित एक बेहद अभद्र टिप्पणी की थी। इसे लेकर ज़बरदस्त नाराज़गी देखने को मिली थी।

पैगंबर मुहम्मद के बारे में बीजेपी के प्रवक्ताओं की ताजा बयानबाजी का नतीजा यह है कि भारत के पीएम की तस्वीर को खाड़ी देशों में जूतों का हार पहनाया जा रहा है। यह भी सत्तर साल में पहली बार हुआ है। ठीक है कि बीजेपी ने दोनों प्रवक्ताओं को निकाल दिया लेकिन पकड़े जाने पर पपलुओं को पहचानने से इनकार करना तो संघ की पुरानी परंपरा है। क्या बीजेपी और सरकार की नीति में कोई आमूल बदलाव आएगा?

Advertisement. Scroll to continue reading.

आठ साल में यह बात पूरी तरह और बारंबार साबित हो गई है कि गवर्नेंस के नाम पर महाशून्य है। कुछ आता-जाता नहीं है। अगर आता होता तो कॉरपोरेट मीडिया उन मुद्दों पर बात करता, रात-दिन हिंदू मुसलमान नहीं करता। बीजेपी जिस दिन सांप्रादायिकता का रास्ता छोड़ेगी उसी दिन समाप्त हो जाएगी।

राजनीतिक फायदे के लिए वह किसी भी हद तक जाएगी। कश्मीरी पंडितों से लेकर दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों का इस्तेमाल करेगी और नतीजा जो होगा उसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है। दलदल में अभी सिर्फ पाँव धँसे हैं, निकलने का कोई रास्ता नहीं है और पूरे शरीर का धँसना अवश्यंभावी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Amit

    June 8, 2022 at 1:38 pm

    फिर भी मोदी लगातार चुनाव जीत रहा है, तुम जैसे दल्ले लोग छाती पीटते रहते है, कुछ भी कर लो, लगातार पिट रहे हो, तुम्हारी बौखलाहट दिख रही है,, तुम जैसे हारे हुए लोग सिर्फ बकवास ही कर सकते है, जीतने की औकात तो तुम लोगों में है नहीं

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement