Categories: सियासत

अदानी अमीरों की लिस्ट में 22वें पर ही नहीं खिसके, सरकार और शेयर बाजार की साख ज़मीन पर आ गई!

Share
Share the news

सौमित्र रॉय-

महज़ एक हफ़्ते में सिर्फ़ अदानी ही दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे से 22वें पर नहीं खिसके। मोदी सरकार और भारतीय शेयर बाजार की पूरी साख ज़मीन पर आ गई है।

कल मेरे एक मित्र को अदानी एंटरप्राइजेज के सिर्फ 25 शेयर्स बेचने पर 34 हज़ार का नुकसान हुआ।

अदानी के चलते बाजार संभल नहीं पा रहा है, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं कि सेठ के शेयरों को कूड़ा बताकर इंडेक्स से हटा दे। शायद हिन्डेनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार शेयरों में 80% गिरावट का इंतजार है।

डो जोन्स ने तो अभी कर दिया है। जगत सेठ का खेला खत्म है।

मुंबई के धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को भी तमाम नियम–कानूनों को बदलकर अदानी को दिया गया, क्योंकि केंद्र की सत्ता यही चाहती थी।

क्या इस ठेके का नाता महाराष्ट्र में उद्धव की सरकार को गिराने से नहीं था?

फिर यह सवाल भी उठता है कि महाराष्ट्र के विधायकों को 50–50 करोड़ में खरीदकर सरकार तोड़ने में काम आया पैसा क्या काला धन नहीं था?

आज वे सब मामले आंखों के सामने से गुज़र रहे हैं, जिस पर लिखने के बावजूद तब बात नहीं की गई।

लेकिन अब जो अदानी के साथ हुआ तो बिना राहुल के कहे ट्विटर पर ट्रेंड क्यों चल रहा है?

संदेश तब भी यही था, आज भी यही है। लेकिन इस चुप्पी ने देश को तबाह कर दिया।

Latest 100 भड़ास