Connect with us

Hi, what are you looking for?

मध्य प्रदेश

शिवराज जी, दिल्ली के मध्य प्रदेश सूचना केंद्र पर ताला क्यों नहीं डाल देते?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, क्यों न दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश सूचना भवन केंद्र को बंद कर दिया जाए। इसके चालू रहने से लाभ भी क्या है? न यहां कोई सुनने वाला है, न देखने वाला। सभी आंख, नाक, कान बंद कर बैठे हैं। सुविधाओं का दोहन पूरा है, यहां तक कि पत्रकारों का अधिकार भी मारकर खा जाते हैं लेकिन जिस मकसद से यह केंद्र स्थापित किया गया,  वह कहीं से पूरा नहीं करते।

<p>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, क्यों न दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश सूचना भवन केंद्र को बंद कर दिया जाए। इसके चालू रहने से लाभ भी क्या है? न यहां कोई सुनने वाला है, न देखने वाला। सभी आंख, नाक, कान बंद कर बैठे हैं। सुविधाओं का दोहन पूरा है, यहां तक कि पत्रकारों का अधिकार भी मारकर खा जाते हैं लेकिन जिस मकसद से यह केंद्र स्थापित किया गया,  वह कहीं से पूरा नहीं करते।</p>

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, क्यों न दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश सूचना भवन केंद्र को बंद कर दिया जाए। इसके चालू रहने से लाभ भी क्या है? न यहां कोई सुनने वाला है, न देखने वाला। सभी आंख, नाक, कान बंद कर बैठे हैं। सुविधाओं का दोहन पूरा है, यहां तक कि पत्रकारों का अधिकार भी मारकर खा जाते हैं लेकिन जिस मकसद से यह केंद्र स्थापित किया गया,  वह कहीं से पूरा नहीं करते।

न तो यहां से कोई खबर मिलती है, न ही किसी को इस बात से सरोकार है कि मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय अखबारों में कितना स्थान मिल रहा है। अभी हाल ही में शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि अब मध्य प्रदेश, पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बिजली पैदा कर रहा है, और दिल्ली में कहीं भी इस खबर का क भी नहीं छपा, या दिखाया गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कारण यह है कि यह केंद्र अनुभवहीन, नकारा लोगों के हाथों में चल रहा है, जिन्हें किसी से हाथ मिलाने में भी शायद कष्ट होता है। ठंडापन इतना कि यहां आने वालों को चाय तक का पूछना गवारा नहीं होता, जो कि न्यूनतम शिष्टता होती है। इन्हीं कारणों से आमतौर पर यहां पत्रकार आते ही नहीं है और यदि भूलेभटके कोई खबर के लिए पहुंच भी जाए, तो यहां के अफसरों की अज्ञानता देखकर सिर पीटता हुआ बाहर निकलता है। यहां तक कि केंद्र के अधिकारी, कर्मचारियों को टेलीफोन कॉल उठाने में भी अपार कष्ट होता है। इन अफसरों की जिम्मेदारी है कि पत्रकारों की खबर संबंधी समस्या कम करें, लेकिन ये उसे जितना उलझा सकते हैं, उलझाते हैं। और यह सब जानबूझकर किया जाता है क्योंकि चरित्र ही ऐसा है। इन्हें मूल नियमों की भी जानकारी नहीं है।

पहले इस केंद्र में संयुक्त संचालक स्तर के अधिकारी पदस्थ किए जाते रहे हैं। कुछ महीनों पूर्व तक सुरेंद्र द्विवेदी, प्रदीप भाटिया जैसे शानदार अफसर यहां पदस्थ रहे और सब कुछ बेहतर चलता रहा। उन्होंने अपनी भूमिका से पूरा न्याय किया। नेकिन अब यहां कमान उप संचालक स्तर के छोटे कर्मचारियों के हाथ में दे दी गई है। हालांकि यह सही है कि भोपाल से अफसर दिल्ली आना नहीं चाहते, और इसी का लाभ उप संचालक स्तर के छोटे कर्मचारी उठा रहे हैं, जो दिल्ली किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहते। कुछ समय पूर्व, ग्वालियर तबादला भी हुआ था, लेकिन जोड़-तोड़ कर फिर दिल्ली में जम गए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सरकार ने एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ अफसर को यहां पदस्थ जरूर किया है, लेकिन उन्हें भी दोयम दर्जे का बना दिया गया है। कनिष्ठ अफसर, सुविधा का पूरा दोहन कर रहे हैं और वरिष्ठ को किनारे कर रखा है। लेकिन जिस मकसद से केंद्र यहां स्थापित किया गया है, उसका थोड़ा भी मकसद यहां पूरा नहीं हो रहा है। केंद्र के पास बेहतरीन लाइब्रेरी है, लेकिन उसकी चाबी का ही पता नहीं है। कभी भी इसमें रखी शानदार पुस्तकों का उपयोग नहीं किया जाता। शायद ही यहां से कोई प्रेस नोट जारी होता है या पत्रकारों को सीएम, दीगर राजनेताओं के कार्यक्रम की जानकारी दी जाती है। 

मध्य प्रदेश में भले ही लंबे समय से बीजेपी की सरकार हो, लेकिन यहां कांग्रेस शासनकाल में नौकरी पाए कर्मचारी आज भी बीजेपी की आलोचना और कांग्रेस और इसके तत्कालीन मुख्यमंत्री का गुणगान करने से नहीं चूकते। यदि करोड़ों खर्च करने के बाद भी नतीजा शून्य है, तो क्यों न मुख्यमंत्री जी इस पर ताला डाल दिया जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भोपाल से वाईजे की रिपोर्ट.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. sharad sharma

    December 4, 2014 at 10:17 am

    बिलकुल सही बात है। मध्य प्रदेश सूचना केंद्र का होना या न होना, दोनों बराबर हैं। यहां कोई जानकारी नहीं मिलती। पूरा विभाग नकारा लोगों से भरा पड़ा है।

  2. ashutosh saxena

    December 4, 2014 at 1:45 pm

    किसी काम का नहीं है, यह सूचना केंद्र। मैं दिल्ली के स्थानीय मीडिया मे मध्य प्रदेश बीट देखता हूं और एक दिन यहां खबर के लिए पहुंच गया लेकिन वाकई हालात काफी खराब दिखे। कोई हल निकालना होगा।

  3. ankit sharma

    December 7, 2014 at 7:12 am

    यह आर्टिकल काफी देर से प्रकाशित किया गया है। यह तो काफी पहले ही हो जाना चाहिए था। सूचना केंद्र को पूरी तरह से बंद करना ही उचित है, जिस पर करोड़ों रूपए फूंके जा रहे हैं, केवल कुछ लोगों के ऐशो आराम के लिए। पत्रकारों के नाम पर धंधा चल रहा है, अफसर कमा रहे हैं, और पत्रकारों को मध्य प्रदेस से जुड़ी कोई खबर नहीं मिल रही है।

  4. akash tripathi

    December 7, 2014 at 7:14 am

    अरे, मध्य प्रदेश का कोई सूचना केंद्र भी है दिल्ली में। क्या होता है वहां। क्या कोई बताएगा।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement