यशवंत सिंह-
लखनऊ में पत्रकार राकेश यादव जेल बीट के जबरदस्त रिपोर्टर हैं. जेल विभाग में क्या कुछ चल रहा है, उसकी हर एक जानकारी उनके पास होती है. राकेश यादव कई बड़े अखबारों में काम कर चुके हैं और इन दिनों खुद का अखबार व वेबसाइट संचालित कर रहे हैं. राकेश ने एक बड़ी खबर ब्रेक की है.
मुख्तार अंसारी के कारण बांदा जेल में कोई भी जेल अधीक्षक जाने के लिए तैयार नहीं है. इतनी महत्वपूर्ण जेल इन दिनों बिना जेल अधीक्षक के है. हाल ये है कि जेल अधीक्षक ये तक कहने लगे हैं कि उन्हें सस्पेंड कर दिया जाए पर बांदा जेल नहीं भेजा जाए.
इतनी बड़ी खबर को गोदी मीडिया वाले दबाए हुए हैं. असली खबरें अब मीडिया वाले दिखाते ही नहीं हैं. क्योंकि ये सब खबरें दिखाएंगे छापेंगे तो सत्ता में बैठे उनके आका लोग नाराज होंगे और फेंका हुआ टुकड़ा वापस छीन लेंगे…
राकेश यादव को इस बड़ी खबर को ब्रेक करने के लिए बधाई…. देखते हैं कि योगी सरकार किसी जेल अधीक्षक को बांदा में तैनात कर पाती है या नहीं.. राकेश यादव की पूरी खबर पढ़िए…