Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

मुख्तार और शैलेंद्र के बारे में इस पुलिस अधिकारी ने फेसबुक पर खुलकर लिखा!

Vinod Sirohi-

कभी कभी कहानी बिल्कुल बदल जाती है। मुख्तार नाम का अपराधी हत्यारा और अपहरणकर्ता रहा है। वाराणसी पोस्टिंग के वक्त पुलिस लाइन में हमारा आफिस था उसके सामने वो विडो रहती थी जिसके पति हेडकांस्टेबल की हत्या पुलिस लाइन में मुख्तार ने की। ऐसा लोग बताते थे।

इस अपराधी ने दो डिप्टी जेलर और तीन पुलिस वाले की हत्या कराई है। कोयला व्यापारी रूंगटा का अपहरण फिरौती के लिए और हत्या की। आज इसकी पत्नी अपने पति की जिंदगी की खैर मांगती है। पंजाब के मुख्यमं… से सेटिंग कर यह व्यक्ति पंजाब में बिल में घुस गया था। इन पूर्वांचल के अपराधियों के लिए आदमी गाजर मूली की तरह है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह एक फौजी से एलएमजी खरीद रहा था। इंटरसेप्शन से भांडा फूटा। एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्तार को मुलजिम बनाया तो उन पर मुख्तार को बचाने का दबाव हुआ। लेकिन न झुकते हुए त्यागपत्र दे दिया। उन पर उल्टा केस किया गया और जेल भेजा गया।

आज वो केस वापस हुआ है। आज शैलेन्द्र कुमार सिंह पर मुकदमा वापस हुआ। मैंने आज तक इस तरह की मांग नहीं की मगर पहली बार मेरी मांग है कि शैलेन्द्र जी को नौकरी में प्रोन्नति सहित लाया जाए। बात सिर्फ शैलेन्द्र सिंह की नहीं इस राह पर चलने की भी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

किसी जाति धर्म या क्षेत्र के नाम पर आप किसी अपराधी को सपोर्ट नहीं कर सकते। लेकिन धर्म और जाति पर था सपोर्ट। ऐसा नहीं हुआ होता तो मुख्तार को राजनीतिक पार्टियां गले नहीं लगाती ।

जिन्होंने अलग-अलग समय पर ऐसा किया अगर कानून व्यवस्था की बात करते हैं तो लोग आज विश्वास नहीं करते , कथन और कर्म दोनों को देखा जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अपने अच्छा करने के सौभाग्य अवसर को खुदके दुर्भाग्य में परिवर्तित कर लिया निम्नस्तरीय अपराधियों को जनप्रतिनिधि तक बनाकर। ऐसे अपराधियों का बहुत बड़ा स्तेमाल होता था बूथ कैप्चरिंग में मगर कुछ लोगों की पूर्व योजनाएं इसलिए दम तोड़ गयीं क्योंकि EVM मशीन चुनाव आयोग ले आया तो अपराधियों का असर सीमित हो गया। हरेक को अपने गिरेबान में आज भी देखना चाहिए और पूर्व वक्त में भी।

अपराधी को जाति धर्म वर्ग के आधार पर समर्थन नहीं होना चाहिए। इस कालिख में सब दोषी रोने वाले हंसने वाले अगर आप अपराधी को अपने रिश्ते के नजरिये से देखते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जो अपने को आज विक्टिम समझें वो भी और जो अपने को विक्टिम समझते थे वो भी अपना आंकलन करें। उस निम्न स्तरीय बचकानी सोच में मैं साझी नहीं।

मेरा शैलेन्द्र जी से नाता नहीं रिश्ता नहीं और परिचय नहीं। लखनऊ में था 2008 में तब किसी मामले में इन्हें दुष्प्रचारित करने का एक अवसर आया था। मेरा कोई परिचय नहीं था। मैंने साफ तौर पर इंकार कर दिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैंने हाल में इनका नंबर वाराणसी से लेकर बातचीत की थी। ये आजकल आर्गेनिक खेती कर रहे हैं लखनऊ में। कई लोग निर्णय के नुकसान पर प्रवचन देते हैं। ऐसे लोगों को देश पर शहादत भी बचकानी और औचित्यहीन लगती है।

यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी विनोद सिरोही की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. Ajai Singh Bhadauria

    April 1, 2021 at 6:28 pm

    शैलेन्द्र सिंह जी निश्चित रूप से एक कर्तव्य निष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। अब उन पर अपराध नहीं रहे। दोष नहीं साबित हुआ तो सवेतन उनकी विभाग में वापसी सिरोही जी मांग जायज है। मैं उस मांग का पुरजोर समर्थन करता हूं। आज उनका जो पद सेवा में रहते हुए होना चाहिए था, उस पद पर तैनाती की जानी चाहिए। अगर सूबे की योगी सरकार यह नेक काम करती तो वह साधुवाद की पात्र होगी।

  2. Love kesh Raghav

    April 1, 2021 at 6:38 pm

    Sirohi ji bahut khub jab imandaar police walon ke saath imandaar police wale khade honge tabhi or log saath Denge
    Rajneeti to kewal vote bank dekhti hai
    Magar kisi imandaar officer ko uske achchhe karya ke liye apmanit kiya jata hai to dukh hota hai
    Aapne sahi kahan shelender singh ji ke khilaf na kewal mukadma wapas hona chahiye balki unko samman ke saath unko pramotion dena chahiye taki or imaandaar logo ka honsla badhe warna bahut se log ea liye kuchh karwai nahi karte ki unhe is pachhde main nahi padna
    Ek baar fir aapka aabhar

  3. शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

    April 3, 2021 at 3:57 pm

    आदर्श को आदर्श की तरह ही प्रस्तुत करना चाहिए। जिस तरह इस सरकार ने शैलेंद्र सिंह पर मुकदमा वापसी जैसा सराहनीय कार्य किया है वैसे ही उन्हे इज्जत के साथ यदि पुनः विधिसम्मत पदस्थापित करती है तो और बेहतर होगा। ऐसा करने से ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा…

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement