Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

आईपीएस को धमकाने वाला टेप सुनकर मुलायम के प्रति जो मन में थोड़ी बहुत इज्जत थी, वो भी खत्म हो गई….

Senior IPS officer Amitabh Thakur alleges Mulayam Singh Yadav threatened him on phone

एक समाजवादी पुरोधा का चरम पतन… सुनिए ये टेप जिसमें मुलायम सिंह यादव धमका रहे हैं आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को… अब तक हम लोग सोचा करते थे कि आखिर यूपी में जंगल राज का असली राज क्या है.. पर अब पता चला कि जब मुखिया ही एक आईपीएस को ऐसे सीधे धमका सकता है तो उनके चेले चमचे क्या करते होंगे… यही कारण है कि पूरे यूपी में आग लगी हुई है… बजाय आग बुझाने के, मुलायम सिंह यादव अब उन्हें धमका रहे हैं जो जनहित में सक्रिय रहते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश कर रहे हैं…

Senior IPS officer Amitabh Thakur alleges Mulayam Singh Yadav threatened him on phone

एक समाजवादी पुरोधा का चरम पतन… सुनिए ये टेप जिसमें मुलायम सिंह यादव धमका रहे हैं आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को… अब तक हम लोग सोचा करते थे कि आखिर यूपी में जंगल राज का असली राज क्या है.. पर अब पता चला कि जब मुखिया ही एक आईपीएस को ऐसे सीधे धमका सकता है तो उनके चेले चमचे क्या करते होंगे… यही कारण है कि पूरे यूपी में आग लगी हुई है… बजाय आग बुझाने के, मुलायम सिंह यादव अब उन्हें धमका रहे हैं जो जनहित में सक्रिय रहते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश कर रहे हैं…

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

अमिताभ ठाकुर को मिली धमकी बेहद गंभीर है.. खासकर तब जब मुलायम सिंह यादव जैसा कद्दावर नेता खुद फोन कर धमकी देता हो.. अमिताभ ठाकुर और उनके परिवार को यूपी में जान का खतरा है, यह तो इस टेप से जाहिर हो चुका है… अब हम लोगों को तय करना है कि क्या हम सब अमिताभ ठाकुर जैसे जनपक्षधर नेता को सपोर्ट करेंगे या जंगलराज के जनक नेताओं को… अगर आपने मुलायम सिंह यादव वाला टेप न सुना हो तो इस लिंक पर क्लिक करके टेप सुन डालिए…

ये है लिंक: http://goo.gl/XM56bS

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस टेप को सुनने के बाद मेरे मन में मुलायम सिंह यादव को लेकर जो थोड़ी बहुत इज्जत बची हुई थी, वह भी खत्म हो गई… आखिर इन्हें इस उम्र में अब क्या जरूरत पड़ गई थी एक आईपीएस को डायरेक्ट फोन कर धमकाने की… कहीं ऐसा तो नहीं पुत्र अखिलेश के मोह के मारे मुलायम अब चुनाव नजदीक देख खुद एक एक को देख लेने वाले अंदाज में एक्टिव हो गए हैं… इसी क्रम में अमिताभ ठाकुर को धमका कर उनके एक्टिविजम पर लगाम लगाना चाहते हों ताकि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार की पोल न खुले. ये बहुत ही गंभीर बात है.

इस टेप के आधार पर तो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा लिखाया जाना चाहिए. हम आप जैसे कामन मैन तो तुरंत धमकाने के आरोप में धर कर जेल भेज दिए जाएंगे लेकिन यही धमकाने का काम जब मुलायम सिंह यादव जैसा बड़ा नेता करे तो पूरे सिस्टम को सांप सूंघ जाता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर आप उपर दिए गए लिंक के आधार पर टेप नहीं सुन / खोज पा रहे हों तो यूट्यूब के इस लिंक पर क्लिक कर पूरी बातचीत तुरंत सुनें: https://www.youtube.com/watch?v=qks3tJxKNsI

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Bhupendra Pratibaddh

    July 10, 2015 at 5:05 pm

    यूपी में जंगल नहीं उन लोगों, ऐसे लोगों का राज है जिन्हें किसी भी रूप में मनुष्य नहीं कहा जा सकता। वहां उन अमानुषों या कहें दानवों का राज है जिन्हें मानव जाति को मारने, लूटने- खाने, धमकाने, तरसाने, प्रताडि़त करने, हर तरह से महरूम करने में आनंद आता है। मुलायम सिंह, उनके पुत्र सीएम अखिलेश सिंह यादव और उनका पूरा कुनबा इन्हीं, ऐसी ही कारगुजारियों-कारनामों में मशगूल है। सत्ता समस्त यूपी जन के लिए नहीं, एक अकेली जाति अहीरों-यादवों के लिए है। उसी के लिए, उसी के द्वारा सब कुछ करने में पूरी प्रदेश सरकार जुटी हुई है। इन्हीं लोगों के नेता जी हैं माननीय मुलायम सिंह। इन महान लोहियावादी नेता जी की कारगुजारियों से अगर कोई न परिचित हो तो इससे हैरतनाक बात और कुछ नहीं हो सकती।

  2. Aamir azmi

    July 11, 2015 at 6:50 am

  3. SANTOSH

    July 15, 2015 at 8:13 am

    This govt. is for the YADAVS, by the YADAVS and to the YADAVS.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement