Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

नगर पंचायत चेयरमैन के खिलाफ खबर छापने पर पत्रकार के आफिस का सामान उठा ले गए और ताला जड़ दिया

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में सुशासन का ढोल पीट रहे हों पर वस्तु स्थिति इससे अलग है। दबंगों, अपराधियों पर नकेल कसने संबंधी समय समय पर अधिकारी प्रेस नोट जारी कर अपनी पीठ थपथपाने में नहीं हिचकते पर असल में बाबा जी का अधिकारीराज फेल दिखाई पड़ रहा है। मामला यूपी के हरदोई का है जहाँ पत्रकार द्वारा नगर पंचायत चैयरमैन के भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित करने से तिलमिलाए चेयरमैन के परिजनों ने पत्रकार के कार्यालय का ताला तोड़कर सामान उठा ले गये और कार्यालय पर कब्जा कर अपने ताले डाल दिये। अब पत्रकार को जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

पत्रकार ने थाना पुलिस सहित जनपद के डीएम और एसपी से शिकायत की पर सुनवाई निष्प्रभावी रही। अधिकारियों की ड्योढ़ी से निराश पत्रकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत कर कार्यालय से कब्जा हटवाने व दबंगों से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।

यूपी हरदोई जनपद के पाली कस्बे के मोहल्ला बिरहाना निवासी दैनिक स्वतंत्र चेतना समाचार पत्र के संवाददाता शोभित मिश्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में की शिकायत में कहा है कि वह दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता है एवं पाली कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कालेज की एक दुकान का आवंटी है। इसी दुकान में उसके समाचार पत्र का कार्यालय संचालित है। उसने नगर पंचायत पाली में फैले भ्रष्टाचार की खबरें अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित कराई थी एवं उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बीती 19 को नगर पंचायत चैयरमैन दीपा अवस्थी के सगे चाचा शशिकांत बाजपेयी पुत्र जगदीश नारायण बाजपेयी निवासी मोहल्ला बेनीगंज, प्रशांत कुमार पुत्र अंजनी कुमार मिश्रा मोहल्ला बिरहाना व रिजवान पुत्र सरफुद्दीन मोहल्ला इमाम चौक बाजार कस्बा व थाना पाली ने सुबह समय करीब 7 बजकर 30 मिनट पर उसकी दुकान का ताला तोडकर दुकान से कुर्सी मेज सहित कुछ आवश्यक प्रेस दस्तावेज उठा ले गये। इसकी शिकायत उसके द्वारा उसी दिन थाना पाली पर व 26 अगस्त को जिला मजिस्ट्रेट महोदय हरदोई एवं पुलिस अधीक्षक हरदोई से की गई है जिसमें कार्यवाही लंबित है।

बताया कि उक्त चैयरमेन दीपा अवस्थी द्वारा पद दुरुपयोग एवं मनमानी के मामले में उसके भाई मोहित कुमार द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ बेंच में वाद संख्या 18549 सन 2019 मिसलेनियस बेंच कोर्ट संख्या 1 में दायर किया गया है। इन सभी कारणों से उक्त शशिकांत ने उसका कार्यालय (दुकान) कब्जा किया है। शोभित मिश्रा ने आशंका व्यक्त की है कि उसे व परिजनों को उक्त दबंग किसी भी वक्त जानमाल की क्षति पहुंचा सकते हैं। शशिकांत बाजपेयी बेहद दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध पाली थाने पर संगीन धाराओं में ढेर सारे मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अखबार में नगर पंचायत की खबर छापने पर दैनिक जागरण के पत्रकार जनार्दन मिश्रा के अपहरण और लूटपाट मारपीट के मामले में उक्त शशिकांत बाजपेयी व उसके परिजनों के विरुद्ध इसी वर्ष एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें विवेचना प्रचलित है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. शोभित मिश्रा

    August 29, 2019 at 4:50 pm

    बहुत बहुत आभार यशवंत भाई साहब

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement