सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक खबरों को ही प्राथमिकता देना नवभारत न्यूज पेपर के ऊपर इतना भारी पड़ रहा है कि अब तो उन्हें फ्रंट पेज पर भरने के लिए एक ही खबर को दो बार लगाने की जरूरत पड़ रही है।
जी हां, छोटी से छोटी और अक्सर बेसिर पैर की राजनीतिक खबर को फ्रंट पेज की लीड खबर बनाने वाले अखबार नवभारत ने 22 जनवरी के अंक में गजब की मूर्खता दिखाई है। इस अखबार ने पंकजा मुंडे की नाराजगी वाली खबर को फ्रंट पेज पर दो बार छाप दिया है।
हालांकि देखने में यह तो बहुत बड़ी गलती ही मानी जाएगी, परंतु जिस तरह से सिर्फ पॉलिटिकल खबरें ही अखबार में छापी जाती हैं, उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह गलती पहली बार की गई है। ऐसी गलतियों से इस अखबार ने न तो कोई सबक सीखा है और ना ही भविष्य में कोई सबक सीखने वाला है।
इस अखबार में काम कर चुके एक पूर्व पत्रकार के मुताबिक फिलहाल इसके महाराष्ट्र में 6 संस्करण हैं, पर सिर्फ दो संपादक हैं। एक संपादक नागपुर में बैठते हैं और दूसरे मुंबई में। बाकी चार एडिशन में भगवान भरोसे है।