टाइम्स आफ इंडिया ग्रुप का हिंदी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत आज ही लांच हुआ और आज ही शो का नाम चोरी करने का आरोप लग गया.
जी हिंदुस्तान चैनल से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार ने भड़ास4मीडिया को जानकारी दी कि जी हिंदुस्तान में राष्ट्रवाद नाम से एक शो आता है. इसी नाम से टाइम्स नाऊ नवभारत ने भी शो लांच कर दिया है. इस तरह Times Now Navbharat ने चुरा लिया है जी हिंदुस्तान के शो का नाम.

जी हिंदुस्तान का सात महीने पुराना ये शो रात 9.00 बजे आता है और इसके एंकर सरफ़राज़ सैफी हैं. शाम 5.00 बजे times now नवभारत भी राष्ट्रवाद नाम से शो कर रहा है जिसे सुशांत सिन्हा एंकर करेंगे.
इस बाबत Zee हिंदुस्तान के managing editor शमशेर सिंह ने एक tweet भी किया है. देखें ट्वीट और इस पर लोगों की प्रतिक्रिया-


इससे पहले आजतक चैनल पर आरोप लगा था कि उन्होंने zee हिंदुस्तान के शो शंखनाद का नाम चुरा लिया था. भड़ास ने इस खबर को भी छापा.
सवाल है कि क्या वाक़ई टेलिविज़न में सोचने वालों की कमी पड़ गयी है या लोग दिमाग़ हीं नहीं लगाते?
One comment on “जी हिंदुस्तान ने लगाया टाइम्स नाऊ नवभारत चैनल पर शो का नाम चुराने का आरोप”
हमारे जैसे प्रोड्यूसर्स को मौका देते नहीं हैं। सीवी भेजो रिप्लाई करते नहीं हैं। यहां दिमाग लगाने वाले भी बहुत हैं और अच्छा लिखने वाले भी लेकिन बिना जुगाड़ के कहाँ किसी को कुछ मिलता है।