NBT में सभी सम्पादक बदले, सुधीर दिल्ली-नदीम लखनऊ के नए सम्पादक… टाइम्स प्रबंधन ने अपने हिंदी संस्करण नवभारत टाइम्स के सम्पादकों में बड़े पैमाने पर बदलाव कर दिया है। एक को छोड़कर कर सभी सम्पादकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं।
समूह संपादक संजय खाती अब सलाहकार संपादक के रूप में कार्य देखेगे। आशीष पांडेय नए समूह संपादक बनाए गए हैं। वह अभी तक दिल्ली के संपादक थे।
सुधीर मिश्र को लखनऊ से दिल्ली बुला लिया गया है। वह अब दिल्ली के संपादक होंगे। नदीम को सुधीर मिश्र की जगह लखनऊ का संपादक बनाया गया है। नदीम अभी तक नेशनल पॉलिटिकल एडिटर थे।
गुलशन खत्री दिल्ली के मेट्रो एडिटर बने रहेंगे लेकिन डिप्टी मेट्रो एडिटर भूपेंद्र शर्मा को नैशनल पॉलिटिकल ब्यूरो भेज दिया गया है। प्रशांत सोनी दिल्ली के नए डिप्टी मेट्रो एडिटर होंगे।
मुम्बई में फिलहाल बदलाव नहीं हुआ है लेकिन वहां भी बदलाव सम्भावित है, ऐसी चर्चा है।