Connect with us

Hi, what are you looking for?

झारखंड

प्रभात खबर ने बिना टिकट मिले फ्रंट पेज पर फोटो समेत छापा नेताजी का नाम!

भाजपा ने अभी तक देश के किसी हिस्से में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोसणा नहीं की है लेकिन प्रभात खबर, देवघर ने इससे आगे बढ़ते हुए खुद ही गोड्डा लोकसभा से सिटिंग संसद निशिकन दुबे का नाम फ्रंट पेज पर प्रकाशित कर दिया. लोग इसे दबाव की राजनीति मान रहे है. चूँकि बहुत से सिटिंग सांसदों का टिकट कट रहा है, ऐसे में सांसद ने इसी अखबार को अपना मुलाज़िम समझा और शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बनवाने के लिए खबर का प्रकाशन करा दिया.

पूरे देवघर सहित झारखण्ड की मीडिया में यह चर्चा है कि आखिर किस दबाव में यह खबर छाप दी गयी. लोग चटखारे ले रहे हैं और प्रभात खबर को गोदी मीडिया बोल रहे हैं. लोगों का कहना है कि पत्रकारिता के मानदंडों का यह उल्लंघन है. प्रभात खबर जिस तरह से सत्ता के चरणों में गिर गया है, वह आश्चर्यजनक है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

देखिए अखबार में छपी खबर की कटिंग…


5 Comments

5 Comments

  1. FARHAN AHMAD

    March 16, 2019 at 9:47 pm

    ये ही हाल सासाराम लोकसभा सीट का भी है जहां आज दैनिक जागरण ने ललन पासवान के उम्मीदवारी पर मोहर लगा दिया। क्या हो गया है इन अख़बार वालों को कितना नीचे गिरेंगे

  2. नीरज

    March 18, 2019 at 11:41 am

    प्रभात खबर को शायद भड़ास से पत्रकारिता सीखने की जरूरत नहीं है। यह खबर सांसद के ऑफिसियल फेसबुक से ली गयी है। ब्रेकिंग न्यूज़ देना अख़बार का धर्म व कर्म दोनों है। इसमें गोदी पत्रकारिता की बात कहाँ से आयी ? आज अख़बार में हर दिन कहाँ से किसे टिकट मिल रहा है, इसकी संभावनायों पर खबर बन रही है। भड़ास के रिपोर्टर शायद अभी बहुत पीछे है। उन्हें अभी पत्रकारिता सीखने की जरूरत है।

  3. एस के मंडल

    March 18, 2019 at 11:44 am

    पत्रकारिता अब कम से कम भड़ास के यशवंत जी और उनके गुर्गों से तो प्रभात खबर को सीखने की जरूरत नहीं है. भड़ास, सिर्फ भड़ास ही रहेगा…ये जनप्रिय व लोकप्रिय अखबार के पैरों की जूती भी कभी नहीं बन सकता है. ऐसे इनपुट वालों को रखियेगा तो भड़ास की लुटिया डूबना तय है….

  4. राहुल सिंह

    March 20, 2019 at 1:24 am

    हरिवंश जी के जाने के बाद पतन की ओर अग्रसर है प्रभातखबर।

  5. मजकूर राज

    March 20, 2019 at 3:21 pm

    सब पैसे का खेल है। हरिवंश नारायण सिंह के हटने के बाद अब नेताओं की गिरप्त मे है प्रभात खबर।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement