पत्रकार विनीता यादव के यूट्यूब चैनल न्यूज नशा के साथ बड़ी साजिश कर दी गई है. उनके डेली शो के करीब दो ढाई सौ वीडियो डिलीट कर दिए गए हैं.
विनीता की टीम में किसी के पास डिलीट का अधिकार नहीं है. बावजूद इसके वीडियो डिलीट होते जा रहे हैं. कल जो एक नया वीडियो अपलोड किया, वह भी डिलीट कर दिया गया.
विनीता और उनकी टीम के लोग यूट्यूब से संपर्क में हैं. यूट्यूब की तरफ से अभी कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है.
ज्ञात हो कि विनीता के वीडियोज केंद्र और यूपी राज्य की सत्ताओं पर सवाल उठाते हैं. इस कारण माना जा रहा है कि साजिश करके उनके चैनल को निशाना बनाया गया है और वीडियो डिलीट किए जा रहे हैं.
कुछ तकनीकी विशेषज्ञों के जरिए विनीता और उनकी टीम के लोग लगातार यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह कैसे हो रहा है, कौन कर रहा है.
पर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. केवल अंदाजा लगाया जा रहा है.
एक आशंका ये है कि सरकार के दबाव में यूट्यूब के लोग ही वीडियो डिलीट कर रहे हैं. पर गूगल जैसी बड़ी कंपनी से इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं कर सकते. इसलिए इस थ्योरी पर एकबारगी विश्वास नहीं कर पा रहा कोई.
जब तक पूरी जांच न हो और ठोस सुबूत न मिले, तब तक किसी पर आरोप लगाना उचित न होगा.
न्यूज नशा के यूट्यूब चैनल का लिंक ये है- https://youtube.com/c/NewsNasha