Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

क्या News11 भारत चैनल बंद होगा?

राँची : News11 भारत की मालिकाना कंपनी मीडिया 11 प्राइवेट लिमिटेड को भारत सरकार के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से clearance देने से इनकार कर दिया है. भारत सरकार के इस निर्णय के विरुद्ध Mediaguru प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका संख्या WP (C) 3481/2022 दर्ज की है और इसमें मशहूर वरीय अधिवक्ता राकेश द्विवेदी और उनकी टीम के साथ झारखंड के पूर्व एडवोकेट जनरल अजीत कुमार पैरवी करेंगे!

इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि दिनांक 14 मार्च (अर्थात कल) है. कल दिनांक 14 मार्च को भारत सरकार के द्वारा उन कारणों का विवरण माननीय न्यायालय के समक्ष दिया जाएगा जिसके चलते news11 भारत को सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्लीयरेंस देने से इनकार किया गया|

Advertisement. Scroll to continue reading.

कल का माननीय न्यायालय का आदेश News11 भारत के लिए एक अति महत्वपूर्ण दिन साबित होगा! जैसा कि झारखंड के लोग जानते हैं News11 भारत हमेशा विवादास्पद मुद्दों को कुछ विशेष कारणों से उठाता रहा है, जिनका उल्लेख यहां करने की आवश्यकता नहीं है और आवश्यकता पड़ने पर उठाए गए मुद्दों को खत्म भी कर देता है |

परंतु उठाए गए मुद्दों को खत्म करने के पीछे कहीं ना कहीं एक दूसरी सोच होती है जो सब लोग जानते हैं| News 11 भारत की मुश्किल इसलिए भी बढ़ सकती है क्योंकि इसी प्रकार का एक मामला हाल ही में केरल राज्य में हुआ था | उस मामले में केरल (Kerala) के उच्च न्यायालय (High Court) के द्वारा मीडिया वन (Media One) नामक टीवी चैनल के द्वारा दायर की गई याचिका को अमान्य कर दिया गया था और उसे किसी प्रकार का relief देने से इनकार कर दिया गया था. मीडिया वन विवादास्पद न्यूज़ चैनल था जिसके द्वारा गलत रूप से दिल्ली दंगों (False and biased reporting relating to Delhi Anti-CAA riots) का प्रसारण किया गया था और दिल्ली दंगों के ऊपर एक पक्षीय रिपोर्टिंग की गई थी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस मामले में भी केरल उच्च न्यायालय के द्वारा टीवी चैनल मीडिया वन को किसी प्रकार का कोई रिलीफ देने से इनकार कर दिया. लगभग यही स्थिति news11 भारत की भी है क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार News11 भारत के द्वारा कई वर्षों में की गई विवादास्पद कारवाही के संबंध में खुफिया एजेंसियों के द्वारा भारत सरकार को News11 के विरुद्ध रिपोर्ट दी गई है | इन रिपोर्टों को संज्ञान में लेते हुए भारत सरकार ने News11 भारत को सुरक्षा की दृष्टिकोण से clearance देने से इनकार कर दिया है

Mediaguru Company details:- Mediaguru News Private Limited’s Corporate Identification Number is (CIN) U74300DL2010PTC207735 and its registration number is 207735. Its Email address is [email protected] and its registered address is B 4 RIDGE CASTLE DADABARI ROAD MEHRAULI NEW DELHI DL 110030

Advertisement. Scroll to continue reading.

इंटरनेट पर सर्च करने से पता चलता है इस मालिकाना कंपनी मीडिया गुरु न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड में 4 डायरेक्टर हैं जोकि क्रमश (1) अनूप चटर्जी अरूप चैटर्जी नहीं (Anup Chatterjee not Arup Chaterjee) (2) संजय सलिल (3) बेबी चटर्जी (पत्नी अरूप चटर्जी) एवं (4) Ashlesh कुमार गुप्ता.

यह पते की बात है कि श्री अरूप चटर्जी जो कि एक झारखंड के जाने-माने पत्रकार हैं और जिनका Media में डंका बोलता है इस चैनल के या इस कंपनी के डायरेक्टर नहीं बल्कि उनके पिताजी इस कंपनी के डायरेक्टर हैं, अरूप चैटर्जी स्वयं डायरेक्टर क्यों नहीं बने उसके पीछे भी कहीं ना कहीं कोई राज जरूर होगा!!!!
न्यूज 11 भारत के कर्मी कल दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का सांस थामे इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अनूप चटर्जी अरुप चटर्जी के पिता हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय में 14 मार्च को फैसला होना है। अरूप चटर्जी का DIN ROC के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इसी वजह से वे किसी भी संस्था के निदेशक नहीं बन सकते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement