न्यूज24 में इन दिनों आवाजाही तेज है. पीसीआर से अखिल ने छोड़ दिया. एडिटिंग से प्रहलाद नेगी, अखिल शर्मा, शाहिद खान ने विदाई ली.
10 वर्षों से एडमिन में कार्यरत मोहित ने इस मीडिया कंपनी को टाटा बाय बाय कर दिया.
आउटपुट से प्रशांत ने छोड़ा. प्रोडक्शन से विकास, लव, ब्रजेश ने छोड़ा.
इस बीच चर्चा आम है कि चैनल में अब केवल बिहारियों की भर्ती चल रही है. नीचे से ऊपर तक एचआर से लेकर संपाद तक, सब बिहार के हैं. अजय आज़ाद बिहार के हैं. अगर आप बिहारी हैं या तो न्यूज़24 में आपको नौकरी मिलने से कोई नहीं रोक सकता.
नोएडा फिल्म सिटी से आरके की रिपोर्ट.
View Comments
बात में कड़वी और सच है