यशवंत सिंह-
लखनऊ के मूल वासी शेखर शुक्ला आजकल रूस से दिल्ली आये हुए हैं। ये मास्को में ही बस गए हैं, वहीं शादी-बियाह करके। शेखर दुनिया भर के बाजारों के ज्ञाता हैं। भारतीय मार्केट पर ख़ास नज़र रखते हैं।
उनसे यूँ ही जब बातचीत शुरू हुई तो उन्होंने चौंकाने वाले विश्लेषण रखने शुरू कर दिए। मुझे लगा, इनका इंटरव्यू करना चाहिए। उनकी बात सबको सुनाने लायक़ है। शर्मीले स्वभाव वाले शेखर बहुत मुश्किल से वीडियो साक्षात्कार को राज़ी हुए।
जितने दम, तर्क और विजन से भारतीय शेयर मार्केट में भारी गिरावट की ये भविष्यवाणी करते हैं, उसे सुन कर अपन को अंदर डर-सा लगा कि इनकी बातें सच साबित हुईं तो आम निवेशकों का बहुत नुक़सान होगा। बहुत सारे लोगों ने काफ़ी चढ़े मार्केट में निवेश किया हुआ है… शेखर को ज़रूर सुनिए और बाज़ार में सक्रिय अपने परिचितों को सुनाइए…