Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

डॉगी मीडिया और अंधभक्त इसे ज़रूर पढ़ें, ‘निशान साहेब’ और ख़ालिस्तानी झंडे में फ़र्क़ जानें

मीनू जैन-

डॉगी मीडिया समेत अंधभक्त गला फाड़ – फाड़कर चीख रहे हैं कि लालकिले पर खालिस्तान का झंडा फहराया गया । हम सभी ने वह दृश्य टीवी पर देखा है ।

उन अज्ञानी मूर्खों की जानकारी के लिए बता दूँ कि वह खालिस्तान नहीं खालसा पंथ का झंडा है जिसे सिक्ख भाई आदरपूर्वक ‘ निशान साहेब ‘ कहते हैं ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

संलग्न चित्र में खालसा पंथ और खालिस्तान , दोनों के झंडे के झंडे दिखाए हैं।अंतर पर गौर फरमाएं।

अब बात खालसा पंथ का झंडा निशान साहेब लालकिले पर फहराने की ।

सेना के मित्रों ने बताया है कि भारतीय सेना की सिक्ख रेजिमेंट सीमा पर जिन चौकियों की रक्षा करती है उन सब पर ‘निशान साहेब ‘ अहर्निश फहरता रहता है । चित्र संलग्न है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इतना ही नहीं जब सिक्ख रेजिमेंट दुश्मन की किसी चौकी को फतह करती है तो उस पर भी ‘निशान साहेब’ को शान से फहराती है ।

वैसे धर्म का बोलबाला तो आज राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भी रहा ।

इस मुद्दे पर तर्क तो और भी बहुत हैं मगर उन पर चर्चा बाद में करेंगे ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं इस बहस में नहीं जा रही हूं कि जो हुआ वह गलत था या सही । गोदी मीडिया और अंधभक्तों के झूठ का पर्दाफ़ाश करने के लिए यह पोस्ट लिखी है।

https://youtu.be/EQmln3nvZ4c
Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. Narinder Jagga

    January 26, 2021 at 9:47 pm

    खालिस्तान का कोई रजिस्टरड झंडा तो है नहीं , उस पर भी वही खण्डे का चिन्ह है। दूसरी बात , झंडे को निशान साहिब कह रहे हो , लगता है आपको भी सिख मामलों की जानकारी का अभाव है।

  2. Arun

    January 27, 2021 at 5:02 am

    अधूरी जानकारी लेकर, लोगो को कन्फ्यूज करना, वास्तव में अपनी इमेज डाउन करना है,,,
    पूरा देश इस कृत्य से अपमानित है, और आप को झंडे की पड़ी है।किसी के अपराध झंडे से नही छुप सकते है, जो गलत है, वो गलत है,, और जो गलत के साथ है वो भी गलत है,महाभारत शुरु हो चुकी है,गलत का साथ देने वाले बचेंगे नही,,,,,,,

  3. ravinderverma

    January 27, 2021 at 1:41 pm

    झंडा किसी भी धर्म का क्यों न हो वो भारत के झंडे से ऊपर नही…इसलिए वहां ये झंडा लगाना गलत था…aur aisi post karne se galat kaam ko sahi keh rhe ho… Patekar bno pr itna neeche mat giro

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement