-संजय शर्मा-
लखनऊ के टीवी जर्नलिस्ट नितिन कुमार पर हमला…

अच्छा हो यूपी के अफसर एक बार मे बता दे कि कौन सी ख़बर लिखने पर हमला होगा और कौन सी ख़बर पर हत्या !
प्राइम टाइम के रिपोर्टर नितिन पर इन गुंडों ने हमला किया और कहा बहुत हाथरस की ख़बरें दिखा रहे हो !
किसी छोटे जनपद का मामला नही , सीएम के घर से चंद दूरी पर हुआ यह हमला !
ख़ौफ़नाक!
यूपी ख़तरनाक होता जा रहा है मीडिया के लिये ! ख़बरें लिखोगे या दिखाओगे तो या तो एफ़आइआर होगी ! या जॉच ऐजेंसी पीछे लगायी जायेगी या हत्या हो जायेगी !
One comment on “यूपी में टीवी रिपोर्टर पर हमला”
सभी अग्रज एवं अनुज पत्रकार बंधुओं
मेरे साथ हुई दुर्घटना में आप सभी ने मेरा बहुत सहयोग किया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, हालांकि जांच की गति बहुत धीमी है किन्तु प्रयास किया जा रहा है कि जांच की गति तेज़ हो। इस पूरी घटना को मेरे किसी खबर से जोड़ना ठीक नही है जब तक इन सड़कछाप हमलावरों की गिरफ्तारी नही हो जाती है, सच्चाई और घटना का उद्देश्य तभी सही ढंग से सामने आ पायेगा। सरकार अपने आप मे बहुत बड़ी व्यवस्था होती है जो जनता के द्वारा चुनी जाती है।
इस तरह के हमले में सरकार के द्वारा सड़कछाप गुंडो को भेजने का कोई औचित्य नही बनता है। सरकार अपने आप मे इतनी सक्षम है कि घटना की सही जानकारी और जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही करेगी।
मेरे साथ हुई दुर्घटना का कारण अभी भी अज्ञात है। पुलिस जांच कर रही है जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी कि घटना के पीछे के कारण क्या थे, हमलावर कौन थे और किसके द्वारा इस घटना को करने के लिए प्रेरित किये गए थे उसके बाद सरकार द्वारा हमलवारों पर उचित और कड़ी कार्यवाही अपेक्षित रहेगी। कृपया धैर्य बनाए रखें। सहयोग के लिए एक बार फिर सभी का धन्यवाद।
नितिन कुमार
वरिष्ठ संवाददाता, प्राइम न्यूज़
9044453223, 9140495313