Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

शराब को हाथ तक न लगाया लेकिन लीवर फेल हो गया!

Ashwini Kumar Srivastava

मेरे बचपन का अभिन्न मित्र और लखनऊ के महानगर ब्वॉयज इंटर कॉलेज (अब Montfort) में सहपाठी रह चुके ध्रुव प्रकाश श्रीवास्तव, जिसे हम सब मित्र मंडली में डीपी या बॉबी के नाम से भी पुकारते हैं, इन दिनों हस्पताल में भर्ती है। डीपी ने अपनी जिंदगी में कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाया लेकिन अचानक क्रोनिक लिवर फेल्योर जैसी असाध्य बीमारी के गिरफ्त में आ गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दवाओं और परहेज से किसी तरह खुद को बचाए रखने की कोशिश के साथ डीपी को पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए डॉक्टर ने लिवर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय बताया है। माता- पिता के कुछ बरस पूर्व ही गुजर जाने के बाद दुर्भाग्य से डीपी की पत्नी और बेटे ने भी छह बरस पहले उसका साथ छोड़ दिया था। बिना किसी की मदद के अकेले ही ऐसी जानलेवा बीमारी का इलाज अस्पताल में भर्ती होकर कराते – कराते डीपी अब आर्थिक रूप से भी विपन्न होकर असहाय हो चुका है।

ऐसे कठिन समय में उसे अपने बचपन के मित्र याद आए और उसने हम सभी से मदद की गुहार लगाई। हम सभी मित्रगण अपने अपने स्तर से उसकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लिवर ट्रांसप्लांट या दवाओं से लिवर को किसी तरह जीवित रखने की कोशिश में लाखों रुपए का खर्च आना है। लिहाजा हम डीपी का अकाउंट नंबर और डिटेल शेयर कर रहे हैं ताकि जिससे जो भी बन पड़े या जितने भी पैसे से उसकी मदद करने की इच्छा हो , वह सीधे उसके ही अकाउंट में डाल सके।

सौ- पचास रुपए हों या हजार- दस हजार रुपए, हर आर्थिक मदद डीपी की जिंदगी में बूंद-बूंद के रूप में इकठ्ठा होकर उसे जीवनदान देने वाला सागर बनने की क्षमता रखती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

9839212177 इस मोबाइल नंबर पर आप गूगल पे से सीधे ध्रुव प्रकाश यानी कि डीपी को आर्थिक मदद भेज सकते हैं।

इसके अलावा डीपी के अकाउंट की डिटेल भी निम्नलिखित है-
Name – Dhruv prakash
Saving Account number 10122498208
IFSC code- SBIN0003223
State Bank of India, Nishat Ganj branch , Lucknow

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार और उद्यमी अश्विनी कुमार श्रीवास्तव की एफबी वॉल से.

इस प्रकरण से संबंधित कुछ अन्य पोस्ट्स-प्रतिक्रियाएं देखें-

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. विजय सिंह

    November 15, 2020 at 9:04 pm

    ध्रुव प्रकाश श्रीवास्तव जल्दी पूर्ण स्वस्थ होकर अपनी सामान्य दिनचर्या में लौटें ,यही कामना करते हैं।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement