Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

मोदी राज में भारतीय मीडिया में नए तरह का खौफ, पत्रकार दबाव में : न्यूयार्क टाइम्स

भारत में मीडिया पर मोदी राज के खौफ को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाएं शुरू हो गई हैं. न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि 2014 में जबसे मोदी ने सत्ता संभाली, भारत के पत्रकारों को काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है. न्यूयार्क टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकालमें भारत के मीडिया में एक नए तरह का खौफ है. इन छापों ने भारतीय मीडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

भारत में मीडिया पर मोदी राज के खौफ को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाएं शुरू हो गई हैं. न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि 2014 में जबसे मोदी ने सत्ता संभाली, भारत के पत्रकारों को काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है. न्यूयार्क टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकालमें भारत के मीडिया में एक नए तरह का खौफ है. इन छापों ने भारतीय मीडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सबसे हास्यास्पद बात ये है कि न्यूयार्क टाइम्स के आरोपों का जवाब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिया है, जो खुद सरकारी तोता के नाम से कुख्यात है. सीबीआई ने न्यूयार्क टाइम्स को पत्र लिखकर कहा है कि भारत को न्यूयार्क टाइम्स से प्रेस की आजादी के बारे में पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है. इस पूरे प्रकरण को कई अंग्रेजी-हिंदी अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. नीचे राजस्थान पत्रिका अखबार में प्रकाशित खबर की कटिंग दी जा रही है. साफ साफ पढ़ने के लिए न्यूज कटिंग के उपर ही क्लिक कर दें….

Advertisement. Scroll to continue reading.

2 Comments

2 Comments

  1. mk pramod

    June 17, 2017 at 10:38 am

    This all the ruckus is being managed by ndtv which proprietor is involved in gross violation of law. Recently, some senior journalists like arun shouri had gathered in delhi press club and condemned raid on ndtv owner houses in delhi and dehradun but none of them said that if ndtv has not done any wrong then why it is afraid of. All this clamouring in foreign media is being managed by lobbyist media of India whose dhandha of dominance is at stake. They think that they are above law so they are now saying is that present govt is intolerant with media. But what about Lalu who attacked Republic TV journalists for asking a legit question. Is Indian media means only ndtv whose owner is allegedly involved in money laundering.

  2. देवीदयाल मोही

    April 30, 2021 at 12:21 pm

    जाॅर्ज सोरेस के पैसे से खबरें चलाने वाले जब विश्वासार्हता खो बैठे तो पब्लिक ने मुंह फेर दिया। ऐसे ड्रामे ये लोग पहले भी कर चुके हैं और फेल रहे हैं। ऐसे लेख मीडिया में अकेले नहीं आते। ये भीतर – बाहर से समानान्तर हमले होते हैं। साथ ही एक दूजे के लिए सपोर्ट सिस्टम तैयार रहता है। आप मोदी से खिसियाए है पर पब्लिक नहीं। शीघ्र ही हवा बदलती है और बादल छंट जाते हैं। अपने क्षुद्र और अल्पकालिक लाभ के लिए बुद्धि विक्रय करने वाले बुद्धिजीवी निरर्थक हो गए हैं।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement