जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ से अंशुमान शुक्ल ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रिसिंपल करेस्पांडेंट थे. उन्होंने अपनी नई पारी आज समाज से शुरू की है. उन्हें स्टेट हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जनसंदेश टाइम्स जाने से पहले ये आज समाज के साथ ही जुड़े हुए थे. अंशुमान ने अपने करियर की शुरुआत 94 में इलाहाबाद में एक अंग्रेजी अखबार के साथ की थी. इसके बाद ये जनसत्ता, बीबीसी हिंदी सेवा, भाषा, दूरदर्शन और जागरण के साथ भी जुड़े रहे.
राजीव रंजन ने साधना न्यूज, मुजफ्फरपुर से इस्तीफा दे दिया है. वे यहां रिपोर्टर थे. वे अपनी नई पारी आर्यन टीवी के साथ शुरू कर रहे हैं. यहां इन्हें रिपोर्टर बनाया गया है. मूल रूप से सासाराम के रहने वाले राजीव ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में दैनिक हिंदुस्तान के साथ की थी. इसके बाद ये प्रभात खबर से जुड़ गए थे. बिहार न्यूज और सहारा समय को भी इन्होंने सासाराम में अपनी सेवाएं दीं. 2007 में ईटीवी मुजफ्फरपुर के संवाददाता बने. इसके बाद इन्होंने साधना न्यूज का दामन थाम लिया था.
Comments on “अंशुमान बने आज समाज के स्टेट हेड, राजीव पहुंचे आर्यन टीवी”
yes:)
भैया राज्य प्रमुख नही, राज्य संवाददाता बने हैं अंशुमान … बधाई.
भाई को डिंपल और बाबा की ओर से हार्दिक बधाई………………….खुब खा मस्त रह….भगवान करस तहार कैरियर बुलंदी पर रहे……………।
anshuman ji ko hardik badhai fir se nai nai aur sughadta ke sanche me tarashi khabre padne ko mila karengi jinki tadat abb akhbaro me bahut kam reh gai hai .ek bar punah hardik badhaiyaan.