अजीज बने एचबीसी न्‍यूज के आउटपुट हेड

Spread the love

 अजीजमुंसिफ टीवी के आउटपुट हेड अजीज अहमद ने इस्‍तीफा देकर नई पारी एचबीसी न्‍यूज, जयपुर के साथ शुरू की है. यहां भी उन्‍हें आउटपुट हेड बनाया गया है. किन्‍हीं कारणों से मुसिफ टीवी की लांचिंग नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते अजीज ने मुंसिफ टीवी को अलविदा कह दिया. अजीज ईटीवी राजस्‍थान और यूपी चैनल के आउटपुट हेड रह चुके हैं. पिछले कई वर्षों से वे टीवी पत्रकारिता में सक्रिय हैं.

वे दस वर्षों से हैदराबाद में थे. अजीज टीवी पत्रकारिता करने से पूर्व दैनिक भास्‍कर को ग्‍वालियर, जयपुर एवं कोटा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी प्रिंट और इलेक्‍ट्रानिक मीडिया दोनों पर गहरी पकड़ है. उनका एचबीसी न्‍यूज से जुड़ना इसलिए महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है क्‍योंकि एचबीसी राजस्‍थान में ईटीवी का नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बनता जा रहा है. गौरतलब है कि ईटीवी के ब्‍यूरोचीफ रह चुके प्रताप राव पहले ही एचबीसी ज्‍वाइन कर चुके हैं.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “अजीज बने एचबीसी न्‍यूज के आउटपुट हेड

Leave a Reply to Sajjadul Hasnain Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *