जनवाणी, मेरठ में कार्यरत अरविंद शर्मा का मोह अखबार से खतम हो गया है. उन्होंने जनवाणी को बाय बोलकर मेरठ में ही हिंदुस्तान ज्वाइन कर लिया है. वे जनवाणी में रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. हिंदुस्तान में उन्हें डेस्क पर लाया गया है. वे रीजनल डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. इसके पहले अरविंद शर्मा डीएलए और दैनिक जागरण को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
दैनिक जागरण, मेरठ से विजय तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. वे जनरल डेस्क पर कार्यरत थे. विजय ने भी हिंदुस्तान, मेरठ के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें भी यहां रीजनल डेस्क पर लाया गया है. फिलहाल वे बागपत डेस्क से अटैच किए गए हैं. विजय तिवारी मेरठ के स्थानीय संपादक के खास परिजात तिवारी के मित्र हैं, माना जा रहा है विजय परिजात के सहारे ही हिंदुस्तान पहुंचे हैं.
Comments on “अरविंद और विजय तिवारी हिन्दुस्तान पहुंचे”
kaun tiwari hauwa bijay bhaiya. babhan wala ki bhoomihar wala. babhan hauwa ta gardhabh mukh ki srimukh.