जनवाणी, देहरादून के साथ आकाश कौशल ने अपनी नई पारी शुरू की है. उन्होंने मार्केटिंग में असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया है. अपने आठ साल के करियर में आकाश अमर उजाला, आई नेस्क्ट और सहारा समेत कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. आकाश के जनवाणी संग जुड़ने की पुष्टि जीएम रवि शर्मा ने की.
साधना न्यूज से पन्ना लाल ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एसोसिएट प्रोड्यूसर थे. उन्होंने अपनी नई पारी खबर भारती के साथ शुरू किया है. पन्ना लाल की गिनती तेज तर्रार पत्रकारों में होती है. इसके पहले वे सहारा समय, हमार टीवी को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
मौर्य टीवी से अमित कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. उन्होंने अपनी नई पारी रिपोर्टर के रूप में ही कशिश न्यूज से शुरू की है. इसके पहले महुआ से मुनेश्वर, अमित झा तथा इंडिया न्यूज से इस्तीफा देकर कशिश से जुड़ चुके हैं.
Comments on “आकाश की जनवाणी, पन्ना की खबर भारती एवं अमित की कशिश संग नई पारी”
Welcome Aakash……!
Alok Upadhyay
Marketing Head, Janwani (UP/UA)
आकाश, Janwani परिवार में स्वागत …
रवि शर्मा
बहुत बहुत badhai हो आकाश कौशल….!!
आकाश जी, नयी पारी के लिए हार्दिक शुभकामनायें.
सलीम मलिक
INDIA NEWS SE ROHIT NE APNI PARI SURU KI HAI AUR KASHISH MAI WAH CRIME KI JIMEWARI SAMBHAL RAHE HAI ….