आगरा में गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर के दिन आम लोगों की आवाज उठाने के वादे के साथ ‘परख इंडिया’ नामक साप्ताहिक समाचार लांच किया गया. इस अखबार के प्रवेशांक का विमोचन आगरा के सीडीओ आरके श्रीवास्तव ने किया. समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती सरोज गोरीहार ने की. परख इंडिया के समूह संपादक केपी सिंह ने कहा कि अखबार सभी दबे-कुचलों की आवाज प्रमुखता से उठाएगा.
इस साप्ताहिक अखबार में शहर, गांव-कस्बों के साथ देश-विदेश की भी महत्वपूर्ण खबरें होंगी. लांचिंग के दौरान स्वतंत्रता सेनाली इलम सिंह, पूर्व उपायुक्त आरएन यादव, पूर्व उपनिदेशक फौरन सिंह, पूर्व आयुक्त रामवीर सिंह चाहर, वरिष्ठ पत्रकार विनोद चौधरी, दीपक कुमार, ब्रजेंद्र सिंह और मीडिया एजुकेशन सोसायटी की श्रीमती सुमन कुमारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे. अखबार के स्थानीय संपादक राकेश कुमार हैं. आगरा के ब्यूरोचीफ बृज भूषण तथा दिल्ली की ब्यूरोचीफ संगीता यादव हैं. प्रेस रिलीज
Comments on “आगरा से लांच हो गया साप्ताहिक ‘परख इंडिया’”
agra se prakashit weakly PARAKH INDIA samachar patra yadi gramin chhetra ki samsyao ko akhbar ke madhyam se uthata hei to shri Brajbhushan ji ka yah achha abm sarahniya kadam hoga.
meri tarf se parakh india ke teem ko badhi
भैया आगरा में तो तीन नए नेटवर्क डब्लू डब्लू आई आइल .डेन, और इन्न केबल नेटवर्क तीन नए नेटवर्क घुस रहे हैं।