: अभीमनोज को एनके सिंह ने दी पीपुल्स समाचार, जबलपुर की जिम्मेदारी : जितेंद्र रिछारिया को प्रमोट कर भोपाल बुलाया : दो बड़ी खबरें हैं. एक बिहार से और दूसरी मध्य प्रदेश से. पटना से आई सूचना के मुताबिक गुंजन सिन्हा ने आर्यन टीवी के हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है. वे पिछले छह महीने से इस चैनल के साथ थे. सूत्रों का कहना है कि गुंजन सिन्हा और प्रबंधन के बीच सैद्धांतिक मतभेद थे, जो लगातार बढ़ते रहे.
प्रबंधन के लोग चैनल हेड का जिस तरह से इस्तेमाल करना चाहते थे, गुंजन सिन्हा उसके लिए तैयार नहीं हुए. यह खाईं जब काफी बढ़ गई तो गुंजन सिन्हा ने इस्तीफा दे देना उचित समझा. भड़ास4मीडिया ने जब गुंजन से संपर्क किया तो उन्होंने इस्तीफे की पुष्टि की लेकिन इस्तीफे के कारणों के बारे में कुछ बताने से फिलहाल इनकार कर दिया.
उधर भोपाल से सूचना है कि हिंदी दैनिक पीपुल्स समाचार की मालकिन रुचि विजयवर्गीय को वरिष्ठ पत्रकार गीत दीक्षित ने इस्तीफा भेज दिया है. फिलहाल गीत का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है, लेकिन गीत अपनी तरफ से संस्थान को गुडबाय कह चुके हैं. गीत दीक्षित पीपुल्स समाचार, जबलपुर के एडिटर थे. उनका तबादला भोपाल कर दिया गया था और उनकी जगह जबलपुर में जितेंद्र रिछारिया को संपादक बनाकर भेजा गया. पर जितेंद्र रिछारिया भी जबलपुर में नहीं रह पाए. उनके तबादले की खबर है. पीपुल्स समाचार, जबलपुर का नया एडिटर अभीमनोज को बनाया गया है. अभीमनोज नवभारत, मुंबई और नागपुर में काम कर चुके हैं. अभीमनोज की नियुक्ति पीपुल्स समाचार के एडिटर एनके सिंह ने की है.
Comments on “आर्यन टीवी से गुंजन सिन्हा और पीपुल्स समाचार से गीत दीक्षित का इस्तीफा”
This is a warning message for owner of Aaryan TV.Yerakesh shukla unko bhi marwayega.Ye kisi channel me zane ke pahle bade bade promise karke malik ko khush kar deta hai.Iska mara Shakti bhog Atta wal aaj bhi ro raha hai.Is ne usk sabj bag dikhye>patthe ne channel khol diya.aaj bhi ro raha hai kafi paise phanse hai uske. yahi hal ye aaryan wale ka bhi karega.pahle baat ki Nitish ke yahan iski koi paith nahi kyonki wo zante hai ki ye Ramvilas aur Laloo ka admi hai.Laloo aur Ramvilas isko pahchgante to hain lekin hasiyat chaprsion wali hai.Ramvilas ya laloo se ek bhi vigyapan nahi dilwa paya unko jahan ye pahle kam karta tha.Lekin Bhumiharon ki maya theek hai.Aaryan wale ko chutia bana hi dala[b][/b]
ye vahi abhi manoj hai. दरअसल हुआ यूं था की नवभारत, नवी मुंबई ऑफिस में एक सिनिअर सब एडिटर से पेज पर कुछ गलती चली गयी तो अभी मनोज ने उस सिनिअर सब एडिटर को चार लाइन की नोटिस जारी की, पर उस चार लाइन में पाच गलतिया थी. यह देख कर सिनिअर सब एडिटर महोदय अभी मनोज पर चढ़ लिए, बोले तुमको तो खुद कुछ लिखना- पढना नहीं आता. आप मुझे क्या नोटिस दोगे, मै यह नोटिस अखबर के मालिक के पास भेजता हूँ. वही योग्यता का फैसला करेंगे. इसके बाद बेचारे अभी मनोज की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी. किसी तरह नोटिस मांग कर फाड़ कर फेकने में ही अपनी भलाई समझी.
akhir gunjan ka ye hasra to hona hi tha, jo aadami kewal cast aur ladki ko hi naukari par rakhata wah kitna din head rah sakta tha? gunjan aub aur kanhi zoogad bhirao agale mahina ke liye, patna me ghumoge to bahut gali sunoge.
abhi manoj fir murkh banane me kamyab huye…..ve bechare to stringer bhi hone layak nahi hai…….bhagvan bachaye pupil samachar walo ko berojgar hone se….
Gunjan Ji jaise ethical journalists ke liye ye duniya khaaskar TV nahi bachi hai, I hope wo behtar samajh chuke honge. Ye dalalo ki society sabhi ko ek hi tarah weigh karna chahta hai. Bad luck to Aryan TV, Gunjan Ji unke soch ke layak nahi ho paye !
पीपुल्स समाचार वाले अपने अखबार को आबाद नही बल्कि बर्बाद करना चाहते हैं तभी तो नासमझी भरे फैसले ले रहे हैं.पहले दबंग पत्रकार अवधेश बजाज को हटाया,फिर गीत को और अब जबलपुर संस्करण को पटरी पर लाने वाले जितेन्द्र रिछारिया को….अभी मनोज की असलियत जबलपुर का हर पत्रकार जनता है.वे अभी तक बेरोजगारी में दिन काट रहे थे लेकिन एन के सिंह के साथ रिशेदारी का फायदा मिल गया और एक कर्मठ पत्रकार रिछारिया की जागे फिसड्डी मनोज को कुर्सी मिल गयी…भगवान बचाए पीपुल्स को
Maf kijiyega Richariya ke baare me galat jaankari hai aapko…..
http://bhadas4media.com/award/9297-2011-02-16-05-03-05.html