खबर से नाराज ग्रामीणों ने भास्‍कर की होली जलाई

Spread the love

भास्‍करमध्‍य प्रदेश के नीमच जिले में एक खबर छपने से नाराज ग्रामीणों ने भास्‍कर की होली जला दी. खबर एक स्‍थानीय डाक्‍टर के खिलाफ लिखी गई थी. खबर पढ़ने के बाद ग्रामीण नाराज हो गए और अखबार की दर्जनों प्रतियां आग के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार डा. सुरेन्‍द्र सोनी का गिरदोड़ा में क्‍लीनिक है. यहीं पर वो मरीजों का इलाज करते हैं. जैसा आरोप है कि डाक्‍टर सोनी से भास्‍कर के रिपोर्टर मूलचंद खिंची ने पांच हजार रुपये की मांग की. डा. सोनी ने रिपोर्टर को पैसा देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज रिपोर्टर ने अखबार में डा. सोनी के खिलाफ खबर प्रकाशित कर दी. जिसमें उनपर कई आरोप लगाए गए. इस खबर को पढ़ने के बाद गिरदोड़ा के ग्रामीण नाराज हो गए. अखबार की दर्जनों प्रतियों को उन्‍होंने आग के हवाले कर दिया.

भास्‍कर

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “खबर से नाराज ग्रामीणों ने भास्‍कर की होली जलाई

Leave a Reply to shravan shukla Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *