नए लांच होने वाले हिंदी दैनिक जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ के साथ कई पत्रकारों के जुड़ने की खबर है. जागरण ग्रुप के तीन पत्रकारों ने इस्तीफा देकर जनसंदेश टाइम्स ज्वाइन कर लिया है. ये हैं आनंद अग्निहोत्री (दैनिक जागरण, देहरादून), सत्येंद्र मिश्र (दैनिक जागरण, बरेली) और कमल वर्मा (आई-नेक्स्ट, इलाहाबाद).
आनंद अग्निहोत्री आठ साल से दैनिक जागरण, देहरादून में थे. वे चीफ सब एडिटर पद पर कार्यरत थे. जनसंदेश टाइम्स में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है. वे अमर उजाला, आगरा में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा आज अखबार, दैनिक भास्कर, विश्वमित्र में भी सेवाएं दे चुके हैं. सत्येंद्र मिश्र ने भी डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर जनसंदेश टाइम्स ज्वाइन किया है. कमल वर्मा चीफ सब एडिटर बनकर जनसंदेश टाइम्स में पहुंचे हैं. कमल अमर उजाला में लंबे समय तक रहे और कई यूनिटों को अपनी सेवाएं दीं.
Comments on “जागरण के तीन पत्रकार जनसंदेश टाइम्स पहुंचे”
sir kam se kam pad ki pusti kar lein. kamal sr. sub editor aur anand chief sub editor hain.