दैनिक जागरण, गोरखपुर से सिटी चीफ संजय मिश्रा सहित तीन लोगों का तबादला कर दिया गया है. संजय को गोरखपुर से कानपुर भेजा गया है. रिपोर्टर अशोक चौधरी को इलाहाबाद भेजा गया है. एक अन्य रिपोर्टर विजय उपाध्याय का तबादला बरेली के लिए कर दिया गया है. ये लोग काफी समय से गोरखपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. ये फेरबदल रामेश्वर पाण्डेय के आदेश पर हुए हैं.
सूत्रों का कहना है कि रामेश्वर पाण्डेय ने इस फेरबदल को संस्थान की पॉलिसी बताया है. यानी जो पुराने जागरणकर्मी काफी समय से एक ही जगह जमे हुए हैं, उन्हें दूसरे जगहों पर भेजा जा रहा है. हालांकि अंदरखाने में चर्चा यह है कि यह पूरा फेरबदल अंदरुनी राजनीति का नतीजा है. तीनों लोग गोरखपुर के संपादक शैलेंद्र मणि त्रिपाठी के काफी करीब थे तथा काफी समय से गोरखपुर में जमे हुए थे, जिसके चलते इन लोगों को तड़ीपार करने का आदेश जारी कर दिया गया. एक सप्ताह के भीतर सभी को अपनी नई ज्वाइनिंग करने का निर्देश दिया गया है.
Comments on “दैनिक जागरण, गोरखपुर से संजय मिश्रा, अशोक चौधरी एवं विजय उपाध्याय का तबादला”
rameswar pandey ko badhai
Teeno logo ko hatane main kahi shailendra mani ji ko hatane tatha unhe kamjor karne ki sajis to nahi!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!.
bahut achha hua shailendra mani ne gorakhpur me narak kar rakha hai, kam samay me dalali kar k kursi haasil karne wale i N E ne apne chintu pal rakhe the ye teeno wahi the ab teeno ko apni aukat bhe pata chal jayegi
shri shailendra mani ji ka gorakhpur jagran edition me bahut yogdan hai. unhe koi bhi kamjor nahi kar sakta hai. management bhi unhe bahut chahata hai.