दैनिक जनवाणी ने मुजफ्फरनगर के दैनिक जागरण के ब्यूरो को झटका दिया है। पिछले छह साल से जागरण के मुख्य क्राइम रिपोर्टर का काम देख रहे सब एडिटर संजय झा ने इस्तीफा देकर जनवाणी को ज्वाइन कर लिया है। उन्हें डबल प्रमोशन देते हुए डिप्टी चीफ सब एडिटर बनाया गया है। संजय पिछले दस साल से जागरण के साथ थे और अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरुआत उन्होंने मेरठ जागरण से ही की थी।
बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से मेरठ के संपादकीय के कुछ अधिकारी संजय झा पर नाजायज दबाव बना रहे थे। संजय झा के जनवाणी के मुजफ्फरनगर ब्यूरो चीफ हर्ष कुमार से लंबे अरसे से दोस्ताना ताल्लुकात भी रहे हैं। इसके अलावा दैनिक जागरण के 14 साल पुराने पत्रकार मदन त्यागी ने भी मुजफ्फरनगर जनवाणी में सब एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है। मदन त्यागी कृषि, क्राइम व राजनीतिक खबरों पर जबर्दस्त पकड़ रखते हैं।
उन्हें जागरण प्रबंधन ने कभी स्टाफर बनाने पर भी विचार नहीं किया। इसी सौतेले व्यवहार को लेकर वे क्षुब्ध थे। उन्हें स्टाफर बनाने का आश्वासन देकर शामली कार्यालय का इंचार्ज भी बनाया गया था लेकिन जागरण प्रबंधन अपने वायदे पर खरा नहीं उतरा। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में ही हिंदुस्तान के ब्यूरो में कार्यरत संजीव तोमर ने भी जनवाणी मुजफ्फरनगर में बतौर सब एडिटर के ज्वाइन किया है।
Comments on “दो रिपोर्टरों संजय झा और मदन त्यागी ने जनवाणी ज्वाइन किया”
achcha hai..tarakki kaam ke anusaar milni hi chahiye…congrat for new office life
THIK H JI
Mubarak Ho Tyagi Ji Bahut Din Baad Chand Nikla hai Badri se Ab to eid Manegi. Sanjay Bhai ko bhi bahut bahut mubarakbaad.
best of luck sanjay
jha sabbbbb……. mubarak ho,
plz/- apna cell number dena.
awadhesh
09857485920
http://www.chauthisatta.blogspot.com
accha hai
bahut sahi hai jahan aapki kadar ho wahi per kam karne me maja aata hai