दैनिक भास्कर के डीजीएम प्रोडक्शन अजय छाबड़ा को प्रबंधन ने फिर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. एक मेल के जरिए सूचना मिली है कि झारखंड के रांची और जमशेदपुर में दैनिक भास्कर के सफल लांचिंग के बाद छाबड़ा और उनकी टीम को बिहार में भी भास्कर की लांचिंग का जिम्मा सौंपा गया है. फिलहाल उनकी टीम भास्कर की रोहतक यूनिट की लांचिंग की तैयारियों में लगी हुई है.
अजय छाबड़ा की कार्य कुशलता को देखते हुए ही प्रबंधन ने उन्हें बिहार की जिम्मेदारी सौंपी है. फिलहाल उनके टीम के विश्वसनीय साथी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर लखेन्द्र साहनी, आईटी मैनेजर उद्धव नायक, मशीन प्लानर अशोक कुमार इस समय रोहतक में व्यस्त हैं. रोहतक से खाली होने के बाद ये पूरी टीम झारखंड में धनबाद यूनिट की लांचिंग करायेगी. इसके बाद अजय एंड कंपनी का नया पड़ाव बिहार में भास्कर की लांचिंग होगा.
Comments on “भास्कर को बिहार में भी लांच करायेंगे अजय छाबड़ा”
intjaar hai
Dhanbad may kab lunch ho raha hai.
main bhaskar join karna chahta hoon..9472788936
Lage raho Sir ji..