मदन चौरसिया ने मासिक पत्रिका टर्निंग प्वाइंट के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें चंदौली जिले का ब्यूरो प्रभारी बनाया गया है. वे इसके पहले दैनिक जागरण, चंदौली के जिला संवाददाता थे. डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक वे जागरण से जुड़े रहे. उसके पहले वे आज, गांडीव, माया, भारत दूत के लिए भी काम कर चुके हैं. मदन ने अपने करियर की शुरुआत फोटोग्राफर के रूप में की थी, बाद में संपादकीय से जुड़ गए.
चौथी दुनिया से इस्तीफा देने वाले विजय यादव ने अपनी नई पारी दैनिक जागरण, इलाहाबाद के साथ शुरू की है. उन्हें डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बनारस के रहने वाले विजय की प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक दोनों पर अच्छी पकड़ है. वे साधना न्यूज और बाइलाइन को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Comments on “मदन चौरसिया ने टर्निंग प्वाइंट और विजय ने जागरण ज्वाइन किया”
madan ji ka ye kadam unke liye turning point ho????????????????????