बदायूं से खबर है कि मनोज वर्मा ने हिंदी दैनिक अनन्त घोष ज्वाइन कर लिया है. उन्हें यहां क्राइम रिपोर्टर बनाया गया है. इससे पहले वे हिंदुस्तान तथा खुसरो मेल को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस अखबार से रवि कुमार और अहसान अली ने भी अपनी नई पारी शुरू की है. दोनों लोगों ने पेजीनेटर के तौर पर ज्वाइन किया है. रवि इसके पहले दैनिक जागरण, हलद्वानी को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Comments on “मनोज, रवि एवं अहसान की नई पारी”
badhai ho manoj ji nay akhwaar me jyada utha puthal mat machana………………kalam bachakar kaam karna
are anant ghosh shuru ho gaya……………………….jaldi hi band bhi ho jaayega