: जय अवस्थी बने ब्यूरो उप प्रमुख, राजकुमार मिश्रा बने बिजनेस हेड : यूनीवार्ता, दिल्ली में पुनर्गठन का सिलसिला आगे बढाते हुए वरिष्ठ विशेष संवाददाता जय अवस्थी को ब्यूरो उप प्रमुख तथा राजकुमार मिश्रा को बिजनेस और कामर्स का प्रमुख बनाने की आज घोषणा की गई. इस बीच यूनीवार्ता में लम्बी सेवा देने के बाद प्रमोद मजूमदार आज सेवानिवृत हो गये.
उनकी विदाई के लिये आज दिल्ली स्थित यूएनआई मुख्यालय के परिसर में गरिमापूर्ण समारोह आयोजित किया गया. उनके साथ एकांउट विभाग के सुखदेव और फोटोग्राफर सूर्यमल को भी विदाई दी गयी. प्रमोद मजूमदार की राजनीतिक गलियारे में अच्छी खासी पहचान रही है और उन्हें मराठी मामलों का विषेशज्ञ माना जाता है. इससे पहले सुभाष निगम को ब्यूरो प्रभारी बनाने की घोषणा करते समय प्रबंधन ने यूनीवार्ता में व्यापक फेरबदल करने के संकेत दिए थे जिसमें एजेंसी में कुछ नए विभाग बनाना और कुछ विशेष संवाददाताओं को डेस्क पर या देश के विभिन्न केंद्रों में तबादला किया जाना तथा ब्यूरो में युवाओं को स्थान देना शामिल है. जय अवस्थी यूनीवार्ता में कांग्रेस और कैबिनेट जैसे मामलों का कार्यभार देख रहे थे और उनके ब्यूरो उप प्रमुख बनने से एजेंसी की रिपोर्टिंग में नई जान आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है.
Comments on “यूनीवार्ता में कई फेरबदल, तीन लोग रिटायर”
iswar jo karta hai achha hi karta hai.parivatan dunia ka niyam hai.