महका भारत, जयपुर से राकेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे डिजायनर के पोस्ट पर कार्यरत थे. उन्होंने अपनी नई पारी जयपुर से ही डिजायनर के रूप में लोकदशा से शुरू की है. राकेश ने अपने करियर की शुरुआत महका भारत से 2005 में की थी. इसके बाद वे डीएनए के साथ जुड़ गए. कुछ माह पूर्व वे फिर से महका भारत में लौट आए थे.
आर्यन, पटना से विनीत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे सीनियर वीटी एडिटर थे. उन्होंने अपनी नई पारी देश लाइव, रांची के सीनियर वीटी एडिटर के रूप में ही की है. विनीत ने अपने करियर की शुरुआत सन 2004 में क्लासिक सिने विजन, मुंबई के साथ की थी. उसके बाद वे कई प्रोडक्शन हाउसों के साथ रहे. बाद वे पॉजिटिव मीडिया ग्रुप के हमार टीवी से जुड़ गए. वे हमार टीवी के लांचिंग टीम के सदस्य रहे. यहां से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने आर्यन ज्वाइन कर लिया था. विनीत को बेहतरीन वीडियो एडिटर के रूप में जाना जाता है.
Comments on “राकेश ने लोकदशा और विनीत ने देश लाइव ज्वाइन किया”
आना जाना, आना जाना, लेफ्ट राइट, राइट लेफ्ट…अच्छी कसरत है यह सर्दी के मौसम में ;D
vineet bhai mubarak ho. aap ke aagaj ko salam.
vinit bhai mubarak ho