शाहजहांपुर में पंजाब केसरी के ब्यूरोचीफ विष्णुकांत शुक्ला का बुधवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. वे पिछले तीन दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे. रोज की तरह वे आज भी सुबह स्टेशन पर अखबार लेने गए थे. साढ़े दस बजे उन्होंने साथियों से सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उनके साथी उन्हें एक डाक्टर के पास ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.
विष्णुकांत ने 1982 में कानपुर से प्रकाशित दैनिक आज के साथ शाहजहांपुर में पत्रकारिता की शुरुआत की थी. दैनिक आज के बाद वे पंजाब केसरी के साथ जुड़ गए थे. विष्णु कांत शुक्ला के निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वे जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार थे.
Comments on “वरिष्ठ पत्रकार विष्णुकांत शुक्ला का निधन”
Ishwar unki atma ko shanti de.hardik shradhanjli.
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
Hardikshradhanjli!
शाहजहांपुर पंजाब केसरी के ब्यूरोचीफ विष्णुकांत शुक्ला के निधन पर Chhattisgarh Patrakar Sangh ki hardik shradhanjli.
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।