कुशीनगर के पटहेरवां थाना क्षेत्र के ग्राम इन्दिरा बाजार में एक पेटी डीलर को धमका कर रुपये वसूल रहे तीन फर्जी पत्रकारों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पहले तीनों की जमकर धुनाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. खुद को पत्रकार बताने वाले तीनों युवकों पर आरोप है कि इन्होंने पेटी डीलर से तीन किस्तों में 80 हजार रूपये वसूल किया है.
जानकारी के मुताबिक इन्दिरा बाजार चौराहे पर भानपुर निवासी आबिद खां डीजल बेचने का धंधा करते हैं. कुछ दिन पहले इनकी दुकान पर तीन युवक पहुंचे. तीनों ने खुद को अखबार और न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर रोब गालिब किया. इन्होंने आबिद को अर्दब में लेने के लिए उस पर गलत तरीके से धंधा करने का आरोप लगाया. इसके बाद खबर छापने की धमकी देकर आबिद से रुपये की मांग की. व्यवसायी ने इन्हें किश्तों में पैसे देने की हामी भरी. इसके बाद तीन किश्तों में कथित पत्रकारों ने उससे 80 हजार रुपये वसूला.
चौथी किश्त लेने ये कथित पत्रकार इंदिरा बाजार पहुंच गए. आबिद से बीस हजार रुपये की मांग की तथा नहीं देने पर खबर छापने की धमकी दी. कारोबारी ने इस बार शोर मचा दिया. शोर सुनकर कई ग्रामीण वहां पहुंच गए. वसूली करने पर अमादा तीनों कथित पत्रकारों को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की जमकर खबर ली. लात-घूंसों से पिटाई की. इसकी खबर एसपी को दी गई. एसपी के निर्देश्ा पर सीओ व एसओ मौके पर पहुंचे तथा कथित पत्रकारों को हिरासत में ले लिया. इनके पास से बिना नम्बर की एक मारुति कार बरामद हुई.
थानाध्यक्ष पटहेरवां लल्लू राम ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों की शिनाख्त राजहंस वर्मा कथित पत्रकार गोरखनाथ टाइम्स, अजय कुमार गुप्ता कथित संवाददाता अब तक टीवी व अरूण चतुर्वेदी कथित पत्रकार न्यूज चैनल सुदर्शन के रूप में हुई है.
Comments on “वसूली करते तीन फर्जी पत्रकार पकड़ाये”
GOODD
jail main daal do.
lekin jo pakade nahi ja rahe unka kya?
kushinager kay adhiktar reporter dalal hai, kuch print kay to kuch chanelo kay. yeh to chota karnama ahi abhi badi hastioyo ka kulasa hona baki hai. hama may sab nagany hai. jai ho media ki
यह सामान्य बात हो चुकी है। फ़टाफ़ट आमदनी और भ्रष्ट नेता तथा अधिकारियों की देखा देखी पत्रकार भी भ्रष्ट बन गयें। पत्रकारिता अब मिशन न रह कर पैसा कमाने का जरिया बन चुका है।
dholpur me to pakdo
farzi repotar to bata diya par ye jannay ki kosish kari gai un ko ye repotar kis nay banaya who bhi log saja k bhagidar hain.