दैनिक प्रभात, मेरठ से विनीत पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर डेस्क इंचार्ज थे. पिछले ढाई सालों से दैनिक प्रभात के साथ थे. इन्होंने अपनी नई पारी मेरठ में दैनिक जनवाणी के साथ शुरू की है. इन्हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. विनीत जनवाणी में बागपत डेस्क की जिम्मेदारी संभालेंगे. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत महामेधा से की थी. इसके बाद राष्ट्रीय आईना, निर्वाण मैगजीन को अपनी सेवाएं देने के बाद दैनिक प्रभात से जुड़ गए थे.
विनीत के इस्तीफे के बाद दैनिक प्रभात में खाली हुए इंचार्ज के पद पर दिलीप झा को लाया गया है. दिलीप पिछले डेढ़ वर्षों से दैनिक प्रभात से जुड़े हुए हैं. अभी तक ये देहरादून पेज के इचार्ज थे. अब इन्हें विनीत की अन्य जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं. दिलीप ने अपने करियर की शुरुआत रफ्तार न्यूज चैनल के साथ की थी. केवी नेटवर्क में काम करने के बाद दैनिक प्रभात से जुड़ गए थे.
Comments on “विनीत जनवाणी से जुड़े, दिलीप का प्रमोशन”
vinit ji aur dilip jha ko hamari aur se behut sari bhadai. aadmi agar mehnat krta hai to phal bhi accha milta hai. bete dilip ko behut badhai. dilip ne raftar me bhi behut menat ki thi aur prabhat me bhi vo mehnat kar reha tha aur aage bhi krega.
dilip ji ko parmosan ke liye dher sari shubhkamnaye. aap aise hi aage badte rahe.niru
kamal karte ho dilip ji promotion ho gaya aur pados me rehne per bataya bhi nahi any way congratulation…..!