अमर उजाला, गजरोला तहसील प्रभारी संदीप सिंह को प्रबंधन से प्रमोशन दे दिया है. अब उन्हें जेपी नगर (अमरोहा) का जिला प्रभारी बना दिया गया है. संदीप पिछले आठ साल से अमर उजाला के साथ जुड़े हुए हैं. उन्हें सुदेश पवार के इस्तीफे के बाद खाली हुए जिला प्रभारी के पद भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि एक फोटोग्राफर की वसूली की शिकायत मिलने पर प्रबंधन ने सुदेश को भी बलि का बकरा बनाते हुए इस्तीफा मांग लिया था. सुदेश के इस्तीफे के बाद से संदीप ही जिले का प्रभार देख रहे थे. अब इन्हें स्थायी नियुक्ति दे दी गई है. संदीप पिछले चौदह सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण, बरेली से की थी.
डीजी केबल, जोधपुर से वरूण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. वे प्रोड्क्शन इंचार्ज थे तथा पिछले दो सालों से डिजी केबल से जुड़े हुए थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इलेक्ट्रानिक मीडिया में एमएससी पास वरूण ने इसके पहले ईटीवी राजस्थान को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Comments on “संदीप बने अमर उजाला अमरोहा के प्रभारी, वरूण का डीजी केबल से इस्तीफा”
VARUN JI APKI BHOOT IZAT KARTA HOON OR KARTA RAHONGA YEA BHOOT DUKH KI BAAT HAI KI PRABHANDHAN APKI JARORATAIN SAMAJH NAHI SAKA
TO AB VARUN JI KA JALWA DAKNAY NAHI MILAYGA KYA?
KUCH GALAT KAHA TO MAAF KARNA VARUN JI PAR APKI BHOOT IZAT KARTA HOOON OR KARTA RAHOOONGA!!!!
sandeep ji aap ko amroha aanay par subkamnaya kanta prasad pushpak aakho dekhe reporter
Varun Ji Goyal
Ye aapne sahi nahi kiya digicable ko aapki aawaskata he please aap es samay digi cable chodker mat jao please yaar