प्रिय यशवंत भाई, नमस्ते. मैंने आपको 10 मार्च को आर्यन टीवी के अंदरूनी हालात के बाबत एक मेल किया था. आपने शायद पढ़ा भी हो, आज एक अन्य सूचना आई है इसी न्यूज़ चैनल के बारे में. खबर पक्की है कि आगामी 15 मार्च के बाद यह भी चैनल सेटेलाइट पर ऑफ एयर हो जायेगा. आर्यन के पास अपना लाइसेंस नहीं है और वह वीओआई के लाइसेंस पर चैनल को पिछले छह महीने से ऑन एयर किये हुए है.
वीओआई के ही लाइसेंस पर चल रहे एक अन्य चैनल देश लाइव पहले ही ऑफ एयर हो चुका है. चैनल को ऑफ एयर होने से बचाने के लिए इसके मालिक दिल्ली में कैम्प किये हुए हैं, लेकिन वीओआई वालों ने 15 मार्च से चैनल को उतार देने का निर्णय ले लिया है. इसी डर से चैनल के स्टाफ को भी छोटा कर दिया गया है. आर्यन प्रबंधन की तरफ लाइसेंस के लिए जो आवेदन किया गया है, फिलहाल उसके पूरे होने की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं है. यानी बिहार-झारखण्ड से चलने वाले एक अन्य चैनल की इतिश्री तय है. खबरों की सत्यता को आप जाँच लें, लेकिन यह मेरे पास जिस माध्यम से आई है मैं इसकी पक्की तौर पर जबाबदेही लेता हूँ.
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
Comments on “15 से ऑफ एयर हो जाएगा आर्यन टीवी!”
लगता है आर्यन अब दोबारा चलू नही होगा इसलिए तो prabhandan ने इस बार की सलेरी १२ मार्च बीत जाने के बाद भी
जिले के स्टाफर को नही भेजी ,यहाँ बता दे की हर माह के ७ तारीख तक एनी हाउ सेलेरी अकाउंट में स्टाफर के चली जाती थी.इसलिए तो parbhandan चैनल जब बंद हो जायेगा तो फिर रिपोर्टर को पैसा क्यों दे,भागती भूत का लंगोटी भला,वाली कहावत कर रही है.अब आर्यन के रिपोर्टर दूसरा घर ठुन्दो,बरे लोग तो यह इस्तिथि पहले जान कर बी बोल दिए अब तेरा क्या होगा कालिया.
Bhai saheb, mamla ye hai ki Aryan TV kavi v legally onair nhi tha, unhone Amit Sinha se contract kiya tha jab ki VOI ka ROC me malik and Director Mittal hai. Ye jabardasti paise de kar illegal tarike se teleport operator ke saath mil kar chala rhe the, ab jab ministry ne kara rukh apna liya hai to daar kar Deshlive ko band kiya but jayada paisa le kar teleport operator and bich ka dalal fash gya hai or majburi me Aryan TV avi v onair hai, But galat kaam ka anjam (result) galat hi hota hai ye Geeta me likha hai, Aryan TV and uske teleport operator (NSTPL) dono ko ek din es kaam ka jurmana bharna prega.
YAH KHABAR BILKUL HI GALAT HAI. AUR YE KISI KI GANDI DIMAG KI GANDI SOACH HAI.
ye sab ARYAN TV ki tarakki se jal rahe hain aur aisi afwah faila rahe hai. are bhai tarakki karna hai to maidan me aa k karo na yun jhuthi khabar faila kar kya sabit karna chahte ho. ham hain ARYAN. hamara iti sri nahi ho sakta
aagar aaryan tv band hua to samjho ki jis jis logo ko aryan nee jhoota
live chalakar fasaya tha uski aah lagi hai.
manish