Connect with us

Hi, what are you looking for?

सम्मान

26 पत्रकारों को झारखंड सरकार का मीडिया फेलोशिप

रांची : झारखंड सरकार ने 26 पत्रकारों को 50-50 हजार रुपये की मीडिया फेलोशिप की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने संवाददाता सम्मेलन में चयनित पत्रकारों की सूची जारी की। जनहित के मुद्दों पर शोध आधारित प्रकाशनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा शोध एवं अन्वेषण की योजना प्रारम्भ की गयी है।  इसके लिए विभागीय समिति गठित कर अखबारों में विज्ञापन देकर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी। गठित विभागीय समिति ने कुल 26 आवेदकों का चयन फेलोशिप प्रदान करने हेतु किया है। प्रत्येक फेलोशिप हेतु पचास हजार रुपये की राशि प्रदान की जानी है।

<p style="text-align: justify;">रांची : झारखंड सरकार ने 26 पत्रकारों को 50-50 हजार रुपये की मीडिया फेलोशिप की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने संवाददाता सम्मेलन में चयनित पत्रकारों की सूची जारी की। जनहित के मुद्दों पर शोध आधारित प्रकाशनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा शोध एवं अन्वेषण की योजना प्रारम्भ की गयी है।  इसके लिए विभागीय समिति गठित कर अखबारों में विज्ञापन देकर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी। गठित विभागीय समिति ने कुल 26 आवेदकों का चयन फेलोशिप प्रदान करने हेतु किया है। प्रत्येक फेलोशिप हेतु पचास हजार रुपये की राशि प्रदान की जानी है।</p> <p style="text-align: justify;" />

रांची : झारखंड सरकार ने 26 पत्रकारों को 50-50 हजार रुपये की मीडिया फेलोशिप की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने संवाददाता सम्मेलन में चयनित पत्रकारों की सूची जारी की। जनहित के मुद्दों पर शोध आधारित प्रकाशनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा शोध एवं अन्वेषण की योजना प्रारम्भ की गयी है।  इसके लिए विभागीय समिति गठित कर अखबारों में विज्ञापन देकर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी। गठित विभागीय समिति ने कुल 26 आवेदकों का चयन फेलोशिप प्रदान करने हेतु किया है। प्रत्येक फेलोशिप हेतु पचास हजार रुपये की राशि प्रदान की जानी है।

चयन समिति में डा. रमेश शरण (स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, रांची विश्वविद्यालय), श्री चंदन मिश्र (ब्यूरो प्रमुख, दैनिक हिन्दुस्तान), डा. विष्णु राजगढि़या (ब्यूरो  चीफ, नई दुनिया), श्री विजय पाठक (स्थानीय सम्पादक, प्रभात खबर), श्री सुमन श्रीवास्तव (ब्यूरो प्रमुख, दी टेलीग्राफ), श्री अरविन्द मनोज कुमार सिंह (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू), श्री राजीव लोचन बख्शी (संयुक्त सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग) तथा श्रीमती स्नेहलता एक्का (उप निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग) शामिल है।

मीडिया फेलोशिप हेतु चयनित पत्रकार एवं उनका शोध-विषय

1. अनुपमा कुमारी- पंचायती राज और महिला सशक्तिकरण
2. आलोका- झारखण्ड में मनरेगा का महत्व
3. अनंत – हजारीबाग में लतिका का सामाजिक संघर्ष
4. योगेश्वर राम – पंचायत व्यवस्था में ग्राम सभा की भूमिका
5. आशिषी कुमार सिन्हा – बिरहोर समुदाय की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली
6. ओमप्रकाश पाठक – ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य अधिसंरचना
7. रूपक कुमार – झारखंड में जैव-विविधता और जीविकापार्जन
8. सुरेन्द्र लाल सोरेन – कचड़ा चुननेवाले बच्चों के बेहत्तर भविष्य की संभावन
9. सर्वजीत – झारखंड में सूचना का अधिकार
10. प्रशांत जयवर्द्धन – वन प्रबंधन और पारंपरिक नियम
11. नदीम अख्तर – झारखण्ड राज्य में कृषि में तकनीक का इस्तेमाल
12. महेश्वर सिंह छोटु – आदिम जनजाति पहाडि़या कल आज और काल
13. नौशाद आलम – झारखण्ड में समुदायिक वन प्रबंधन की प्रासंगिकता
14. संजय श्रीवास्तव – झारखण्ड के विकास में संसदीय राजनीति का योगदान
15. शैली खत्री – राँची में बच्चों के विकास की स्थिति ।
16. प्रशांत झा – तसर सिल्क उद्योग और इससे जुड़े लोगों की स्थिति
17. कुमार संजय – बच्चों के भोजन और पोषण का अधिकार
18. विकास कुमार सिन्हा – झारखण्ड के पर्यटन स्थलों की स्थिति व विकास।
19. तनवी झा – झारखंड में समुदाय आधरित स्वास्थ्य सेवा
20. अमित कुमार झा – नेशनल गेम्स आयोजन से झारखण्ड में खेल प्रतिभाओं का उदय।
21. चन्दो श्री ठाकुर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का सामुदायिक परिदृश्य
22. संजय कृष्ण – ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर महिला पलायन का असर
23. सलाउद्दीन- हजारीबाग में एड्स का विस्तार एवं नियंत्रण
24. शैलेश कुमार सिंह – स्वर्णिम झारखंड में नक्सलवाद का अंत
25. पंकज त्रिपाठी – राज्य में बिजली की स्थिति, समस्या और समाधान।
26. शक्तिधर पांडेय – लोक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में समुदाय की भूमिका।

Click to comment

0 Comments

  1. Tarkeshwar Mishra

    July 26, 2011 at 2:01 pm

    झारखण्ड सरकार का यह कदम निश्चित तौर पर सराहनीय है. चयनित पत्रकारों का शोध सरकार को सम्बंधित विषयों को लेकर भावी योजना बनाने में सहायक होगी, साथ ही हमें विश्वास है कि इससे सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा भी मिलेगा.

  2. धनंजय सिंह

    July 26, 2011 at 4:13 pm

    एक सराहनीय कदम.इन चयनित लोगों में कुछ एक को व्यक्तिगत रूप से भी जानता हूँ जिनकी रिपोर्टिंग बेहतरीन होती है.बधाई सबको और साधुवाद सरकार को.

  3. AnilSingh

    July 28, 2011 at 4:59 am

    Bhai isse sakaratmak patrakarita ko badhava to milega, lekin jharkhand ki janata ki kya faida hoga. Kahin Arjun Munda Mulayam Singh yadav ke chele to nahi ban gaye hain. Mulayam Singh ne bhi patrkaron ko thok bhav men revariyan Banti thi.

  4. lkm

    July 28, 2011 at 5:58 pm

    yah chhalawa ke alawa kuch bhi nahi hai. thik hai es bahaney patrkaro ko kuch miljaeyga lekin es se hona jan kuch bhi nahi hai.

  5. Tarkeshwar Mishra

    July 29, 2011 at 9:52 am

    भाई अनिल जी और भाई एल के ऍम जी आप की चिंता वाजिब है. लेकिन हमें यह भी देखने की जरुरत है की इस चयन प्रक्रिया में हमारी बिरादरी के लोगों ने भी योगदान किया है और वो सब के सब गलत नहीं हो सकते. हमने १९८६ में विश्वामित्र में पत्रकारिता का ककहरा सीखना सुरु किया था तो एक वरिष्ठ पत्रकार ने हमारी एक नकारात्मक खबर पर टिपण्णी करते हुए कहा था- “इस पेशे में आते ही सभी गिद्ध हो जाते हैं. जब भी नजर दौड़ाते हैं किसी मरे की खबर लाते हैं. लम्बी रेस का घोड़ा बनना है तो कुछ सकारात्मक भी सोचो.”

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement