यूएनआई वर्कर्स यूनियन के चुनाव को गैरकानूनी घोषित करने का अनुरोध करते हुए दायर की गई पूर्व महासचिव राजेश कुमार और अन्य के मामले में पटियाला हाउस की अदालत ने सुनवाई 25 सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दी। यह मामला पूर्व महासचिव ने 20 अगस्त को दायर किया था और चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन अदालत ने चुनाव पर रोक लगाने के बजाए सुनवाई 23 अगस्त तय की थी।
इस बीच 21 अगस्त को यूनियन के नए पदाधिकारियों और कार्यकारी का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया। मोहनलाल जोशी के नेतृत्व में नई यूनियन ने कार्यभार सम्भाल लिया। मुकेश कौशिक यूनियन के नए महासचिव बने। अदालत को इसकी जानकारी दे दी गई और यह अनुरोध किया गया कि चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद इस मामले का कोई औचित्य नहीं रह गया है। यूनियन की नई टीम ऐसे समय गठित हुई है जब यूएनआई आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी हो रही है। नई टीम से यूएनआई के कर्मचारियों की बड़ी अपेक्षाएं हैं।
Comments on “यूएनआई यूनियन चुनाव पर सुनवाई 25 तक स्थगित”
do not know why B4M publishing bias news regarding UNI union election….
rajesh kumar ko poorva general secretary kahana galat hai, kyonki unhone chunav hi nahi lada aur chunav ladane ke bajay court chale gaye, wo hamesh ke liye general secratary hain
socalled pallavi, tum jaise biased people ko har khabar aur har baat biased lagati hain