Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

पटना यात्रा (5) : क्या है ‘मौर्य टीवी’ का भविष्य?

पटना में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान मौर्य टीवी को लांच करते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

पटना में मीडिया के एक परिचित साथी ने मुझसे पूछा कि ‘मौर्य टीवी’ का भविष्य क्या है? उनका सवाल दरअसल पिछले दो वर्षों के दौरान ‘मौर्य टीवी’ में हुई उठापटक के कारण था. मैंने जवाब दिया- ‘पहले तो यह जान लीजिए, मैं मौर्य टीवी का हिस्सा नहीं हूं.

पटना में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान मौर्य टीवी को लांच करते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

पटना में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान मौर्य टीवी को लांच करते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

पटना में मीडिया के एक परिचित साथी ने मुझसे पूछा कि ‘मौर्य टीवी’ का भविष्य क्या है? उनका सवाल दरअसल पिछले दो वर्षों के दौरान ‘मौर्य टीवी’ में हुई उठापटक के कारण था. मैंने जवाब दिया- ‘पहले तो यह जान लीजिए, मैं मौर्य टीवी का हिस्सा नहीं हूं.

दूसरा, मैं कौव्वा टाइप पत्रकारों की तरह अतिरंजित भविष्यवाणी करने से बचता हूं. तीसरे, अगर बच्चे ने जन्म लिया है तो उसके लिए शुभ-शुभ बोलिए और अच्छे की उम्मीद कीजिए.’ दरअसल, उन साथी का सवाल गलत नहीं था, भले ही उन्हें भाषण पिलाकर चुप करा दिया था. आजकल टीवी न्यूज इंडस्ट्री में जिस तरह नए-नए चैनलों ने पत्रकारों के भविष्य का कबाड़ा किया है, उस आशंका से भी उपजा था उनका सवाल. मौर्य टीवी में भी पिछले दो वर्षों में कई लोग आए और गए. पर पिछले दो वर्षों में प्रकाश झा अपने इस टीवी चैनल के प्रोजेक्ट पर ध्यान कम दे पा रहे थे. अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी थे. अपनी फिल्म ‘राजनीति’ कंप्लीट कर पिछले कुछ महीनों से वे मौर्य टीवी के स्याही से लेकर सैटेलाइट तक, सब कुछ को दुरुस्त करने-कराने में जुटे थे. मुकेश कुमार जैसे अनुभवी, विनम्र व प्रतिभावान मीडिया शख्सियत को इस चैनल को चलाने का कार्यभार सौंपा. हर सेक्शन को जिम्मेदार और तेजतर्रार लोगों के हवाले किया. प्रोफेशनल माहौल बनाया.

रिजल्ट अब दिख रहा है. लांचिंग समारोह में सभी दर्शकों को एक प्रजेंटेशन के जरिए विस्तार से दिखाया गया कि मौर्य टीवी की टीम में कौन-कौन है और क्या है मौर्य टीवी का विजन, कौन-कौन से कार्यक्रम दिखाए जाएंगे. प्रजेंटेशन में मौर्य टीवी के झारखंड-बिहार के ब्यूरो चीफों तक को दिखाया गया. एक सुगठित टीम जिसके हर टीम लीडर को स्पष्ट तौर पर पता है कि उसे क्या करना है. प्रकाश झा पहले ही कह चुके हैं कि वे अपने पत्रकारों को जज नहीं बनने देंगे. मतलब, जो दिख रहा है उसे दिखाओ, साफ तरीके से, बिना आतंकित किए, बिना मिर्च-मसाला लगाए.

बिहार की धरती से शुरू होने वाले इस पहले सैटेलाइट चैनल के बारे में, जो सभी आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस है, माना जाना चाहिए कि यह चैनल बेहतर प्रदर्शन करेगा और बिहारियों-झारखंडियों के दिल में घर बसाने में सफल होगा. कई न्यूज चैनलों को लांच करा चुके साहित्यिक अभिरुचि वाले वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट और मौर्य टीवी के निदेशक मुकेश कुमार बातचीत के दौरान कहते भी हैं- ‘प्रकाश झा ने अपनी फिल्मों के जरिए जिस तरह फिल्म इंडस्ट्री के पैटर्न को बदला और साबित किया कि लीक से हटकर काम करने, प्रजेंट करने पर भी अच्छे कंटेंट को लोकप्रिय बनाया जा सकता है, उसी तरह हम लोग भी मौर्य टीवी को बेहतरीन कंटेंट के जरिए लोकप्रिय बनाने में सफल होंगे. हम लोग पूरी ईमानदारी और मेहनत से उत्कृष्ट पत्रकारिता करना चाहते हैं, देखते हैं, इस मकसद में कितना सफल हो पाते हैं.’

चलिए, हम भी उम्मीद करते हैं कि नए चैनलों के लांच होने के इस दौर में कई चैनलों की असफलता से टीवी न्यूज इंडस्ट्री में निराशा का जो माहौल पैदा हुआ है, मौर्य टीवी सफल होकर दिखाएगा और आशा का संचार करेगा.

-यशवंत

एडिटर

भड़ास4मीडिया.काम

[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.

09999330099

Click to comment

0 Comments

  1. पारस कुमार

    February 4, 2010 at 12:47 pm

    यशवंत जी, बढ़िया लिखा आपने.

  2. bhim manohar

    February 4, 2010 at 1:56 pm

    mukesh jee ko voi me kaam karte dekha hai, wah hamesha man lagar kaam karte hai , mujhe wishvas hai mourya tv jaldi hi national channel ka roop le lega.

  3. S kumar

    February 4, 2010 at 2:11 pm

    मौर्य की जय, प्रकाश झा की जय

  4. randheer

    February 4, 2010 at 2:21 pm

    जय जय… पूरे बाजार की जय…. उम्मीद करें यह चैनल सफल होगा..

  5. चुगलखोर

    February 4, 2010 at 3:23 pm

    लगे रहो यशवंत जी. नया कांसेप्ट लाये और सफल हो गए.

  6. GR8 -:)

    February 4, 2010 at 5:46 pm

    मैं मुकेश जी का प्रशंसक हूं.

  7. pandav [email protected]

    February 4, 2010 at 6:38 pm

    यशवंत जी आप वाकई महान हैं. मौर्य टीवी और प्रकाश झा का प्रशंसक मैं भी हूं. उम्मीद करता हूं कि यह प्रोजेक्ट सफल होगा. आपने हम लोगों को बिना पटना गए सारी बातें इस तरह बता गए जैसे हम लोग खुद वहां मौजूद हों. आपकी जय हो. मैं आपका फैन हूं. आपका भक्त हूं…. जय हो…

  8. GR8 -:)

    February 5, 2010 at 5:19 am

    यशवंत जी, आप वाकई महान हैं. आपके चरण किधर हैं. कितना सहज और सुंदर लिखते हैं आप. पूरा वृत्तांत पढ़कर दुबारा कमेंट करने को मजबूर हुआ. मैं अपना कीमती वक्त आपके लिखे को पढ़ने और कमेंट करने में लगाता हूं. दरअसल सही तो ये ही है कि आजकल मेरे पास काम नहीं है और मैं अपना वक्त भड़ास4मीडिया के साथ ही बिताता हूं. मुझे जल्दी ही भड़ास पढ़कर दिव्य ज्ञान हो सकता है, ऐसा महसूस हो रहा है क्योंकि धीरे-धीरे मेरी कुंठा खत्म हो रही है…. जय हो भड़ास4मीडिया की जय हो यशवंत जी की…

  9. lalla

    February 5, 2010 at 10:03 am

    hamra comment kha gaye yashvant bhai?

  10. manish kr pandey

    February 6, 2010 at 7:30 am

    maurya naam he apne aap me ek gourav ki baat hai maurya tv ne bihar jharkhand me aate he kitne chhanle ko tension de diya . ab aap bhi maurya ka darsak bane aur no 1 banane me haath badhe aur aap bhi tension free rahe. pranam

  11. amit kumar mishra

    February 6, 2010 at 7:04 am

    Maurya tv safal ho gaya.ab yeh no-1 ho ke rahega.yeh bihar jharkhand me apna kirtiman bana ke rahega.kitne channelon ko panni pila dega.

  12. gr8 :) [email protected]

    February 6, 2010 at 2:11 pm

    मैं gr8 🙂 हूं. मैं अनामी हूं. मैं चिरकुट हूं. अपनी आदत से बाज नहीं आता हूं. मेरे पास कोई काम नहीं है, इसलिए अंडबंड कमेंट करता रहता हूं. मेरा अपना कोई व्यक्तित्व व चरित्र नहीं है इसलिए मैं दूसरे के व्यक्तित्व व चरित्र को जोर का झटका धीरे से देना चाहता हूं. मैं क्या करूं. मैं कनफ्यूज हूं.

  13. gr8

    February 7, 2010 at 7:34 am

    ओह, उपर गलती से टिप्पणी हो गई थी मुझसे. यशवंत जी मुझे माफ करें. मैं उनका चरण छूता हूं. नमन करता हूं. मैं अपना नाम व मेल आईडी तो नहीं दे पा रहा पर अपना आईपी एड्रेस दे रहा हूं, जो इस प्रकार है- 218.248.65.243

  14. indian

    February 8, 2010 at 5:30 am

    यशवंत जी आप वाकई महान हैं…. मैं आपको महान कहता ही रहूंगा जब तक कि आप छापते रहेंगे… आपके चरण किधर हैं….

  15. एक और गांधी

    February 14, 2010 at 5:58 am

    आदरणीय यशवंत जी,
    आपने बढ़िया लेख लिखा, मुबारक हो । देरी से प्रतिक्रिया के लिए माफी। पर एक बात खटक गई, आपने मौर्य के भविष्य पर सवाल पूछने वाले महानुभाव को आपने थोड़ा ज्यादा डांट दिया। कृपा करके बस थोड़ी सी शर्मिंदगी महसूस कीजिए।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

: घोटाले में भागीदार रहे परवेज अहमद, जयंतो भट्टाचार्या और रितु वर्मा भी प्रेस क्लब से सस्पेंड : प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव...

Advertisement