Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

‘आज समाज’, दिल्ली के तीन ब्यूरो पर पड़ेगा ताला

कर्मियों को मुख्यालय आने को कहा गया : खबर है कि आज समाज अखबार के दिल्ली के सभी ब्यूरो को बंद करने का फैसला कर लिया गया है. अभी तक तीन ब्यूरो चल रहे हैं. पूर्वी दिल्ली, बाहरी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली. दिल्ली के इन ब्यूरो आफिसों के प्रभारियों और कर्मियों को सूचित कर दिया गया है कि वे अपनी सेवाएं अब अखबार के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आकर दें. सूत्रों के मुताबिक पूर्वी दिल्ली ब्यूरो में कार्यरत लोगों ने आज समाज प्रबंधन को पत्र लिख ब्यूरो चलने देने का अनुरोध किया है और बदले में ब्यूरो पर होने वाले खर्च की भरपाई करने का आश्वासन दिया है.

<p align="justify"><font color="#003366">कर्मियों को मुख्यालय आने को कहा गया : </font>खबर है कि आज समाज अखबार के दिल्ली के सभी ब्यूरो को बंद करने का फैसला कर लिया गया है. अभी तक तीन ब्यूरो चल रहे हैं. पूर्वी दिल्ली, बाहरी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली. दिल्ली के इन ब्यूरो आफिसों के प्रभारियों और कर्मियों को सूचित कर दिया गया है कि वे अपनी सेवाएं अब अखबार के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आकर दें. सूत्रों के मुताबिक पूर्वी दिल्ली ब्यूरो में कार्यरत लोगों ने आज समाज प्रबंधन को पत्र लिख ब्यूरो चलने देने का अनुरोध किया है और बदले में ब्यूरो पर होने वाले खर्च की भरपाई करने का आश्वासन दिया है. </p>

कर्मियों को मुख्यालय आने को कहा गया : खबर है कि आज समाज अखबार के दिल्ली के सभी ब्यूरो को बंद करने का फैसला कर लिया गया है. अभी तक तीन ब्यूरो चल रहे हैं. पूर्वी दिल्ली, बाहरी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली. दिल्ली के इन ब्यूरो आफिसों के प्रभारियों और कर्मियों को सूचित कर दिया गया है कि वे अपनी सेवाएं अब अखबार के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आकर दें. सूत्रों के मुताबिक पूर्वी दिल्ली ब्यूरो में कार्यरत लोगों ने आज समाज प्रबंधन को पत्र लिख ब्यूरो चलने देने का अनुरोध किया है और बदले में ब्यूरो पर होने वाले खर्च की भरपाई करने का आश्वासन दिया है.

बताया जा रहा है कि अखबार प्रबंधन आजकल ‘खर्चा घटाओ और पैसा लाओ’ अभियान पर जोर दिए हुए है. इसी के तहत हर उस काम को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कंपनी के पास पैसे आएं और हर उस गतिविधि पर विराम लगाया जा रहा है जिसके बगैर भी अखबार निकल सकता है. कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि ब्यूरो बंद करने के बाद उसमें कार्यरत लोगों को अखबार के मुख्यालय बुला कर महीने दो महीने के भीतर इनकी छंटनी कर दी जाए. इस बीच, चर्चा है कि आज समाज के दिल्ली ब्यूरो से कुछ लोग इस्तीफे भी दे सकते हैं. कई लोग दूसरे अखबारों में काम तलाश रहे हैं.

Click to comment

0 Comments

  1. कमल शर्मा

    February 13, 2010 at 4:06 pm

    सूत्रों के मुताबिक पूर्वी दिल्ली ब्यूरो में कार्यरत लोगों ने आज समाज प्रबंधन को पत्र लिख ब्यूरो चलने देने का अनुरोध किया है और बदले में ब्यूरो पर होने वाले खर्च की भरपाई करने का आश्वासन दिया है…… इस खबर में यह है खास। ये कर्मी कहां से जुगाड़कर खर्चा उठाएंगे। यानी अपनी सेलेरी और सारे खर्च का बंदोबस्‍त किस रास्‍ते से कर लेंगे यह स्‍पष्‍ट करें। क्‍या पेड पत्रकारिता चल रही है क्‍या इस ब्‍यूरों में।

  2. piyush jain

    February 26, 2010 at 7:57 am

    kamal sharma i don`t know who are you. where you are working? give me your detail. i will give you detail answer publicly. piyush jain, 9810421559

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

: घोटाले में भागीदार रहे परवेज अहमद, जयंतो भट्टाचार्या और रितु वर्मा भी प्रेस क्लब से सस्पेंड : प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव...

Advertisement