Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

राजीव गांधी की याद में दिल्ली के 12 अंग्रेजी अखबारों में 41 पेजों पर कुल 69 विज्ञापन!

: तेल लगाने का रिकार्ड बनाने वाले कांग्रेसियों शर्म करो : देश में अगर तेल लगाने और चापलूसी करने वाले नेताओं की प्रतियोगिता हो तो नंबर एक से लेकर दसवें स्थान पर आएंगे कांग्रेसी नेता. त्याग, तपस्या और मितव्ययिता का दिखावा करने वाली सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी की नजरों में नंबर पाने-बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के कांग्रेसी मंत्रियों ने राजीव गांधी की 20वीं पुण्यतिथि पर अखबारों को विज्ञापनों से पाट दिया है.

<p style="text-align: justify;">: <strong>तेल लगाने का रिकार्ड बनाने वाले कांग्रेसियों शर्म करो </strong>: देश में अगर तेल लगाने और चापलूसी करने वाले नेताओं की प्रतियोगिता हो तो नंबर एक से लेकर दसवें स्थान पर आएंगे कांग्रेसी नेता. त्याग, तपस्या और मितव्ययिता का दिखावा करने वाली सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी की नजरों में नंबर पाने-बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के कांग्रेसी मंत्रियों ने राजीव गांधी की 20वीं पुण्यतिथि पर अखबारों को विज्ञापनों से पाट दिया है.</p>

: तेल लगाने का रिकार्ड बनाने वाले कांग्रेसियों शर्म करो : देश में अगर तेल लगाने और चापलूसी करने वाले नेताओं की प्रतियोगिता हो तो नंबर एक से लेकर दसवें स्थान पर आएंगे कांग्रेसी नेता. त्याग, तपस्या और मितव्ययिता का दिखावा करने वाली सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी की नजरों में नंबर पाने-बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के कांग्रेसी मंत्रियों ने राजीव गांधी की 20वीं पुण्यतिथि पर अखबारों को विज्ञापनों से पाट दिया है.

इन विज्ञापनों को देखकर भारतीय कह सकते हैं कि भारत से वाकई सबसे बड़ा और सबसे महान आदमी जा चुका है, जिसका नाम राजीव गांधी है. अंग्रेजी अखबारों की बात करें तो आज दिल्ली के कुल 12 अंग्रेजी दैनिकों में 41 पेजों पर करीब 69 विज्ञापन राजीव गांधी से संबंधित दिए गए हैं. ये सभी विज्ञापन केंद्र सरकार के मंत्रालयों और सार्वजनिक उपक्रमों की तरफ से डीएवीपी (डिपार्टमेंट आफ आडियो विजुवल पब्लिसिटी) ने जारी किए हैं. जाहिर है, हिंदी अखबारों और दिल्ली के बाहर के अखबारों की बात करें तो करोड़ों-अरबों रुपये विज्ञापन पर केंद्र सरकार ने फूंक दिए हैं. क्या यह काम हर अखबार में सिर्फ एक-एक विज्ञापन देकर नहीं हो सकता था?

पर शर्म भूल चुकी भारतीय राजनीति और भारतीय राजनेताओं के पास सोचने का इतना वक्त कहां है. जिस देश में कमरतोड़ महंगाई के कारण गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो, भूख से मौतें हो रही हों, घपले-घोटाले में हर बड़ा शख्स फंसा नजर आ रहा हो, वहां पैसे और सत्ता का ऐसा भोंडा प्रदर्शन कितना शोभा देता है. इस देश में सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे लोगों ने भी देश के लिए जान दी है, लेकिन इनके जन्मदिन पर विज्ञापनों की बाढ़ नहीं दिखाई देती. फिर राजीव गांधी के मामले में ही सरकारी खजाने का पैसा लुटाने की यह उदारता क्यों? यहां दिल्ली से प्रकाशित 11 अंग्रेजी अखबारों के नाम, उनमें राजीव गांधी से संबंधित विज्ञापनी पेजों की संख्या और कुल पेजों की संख्या दे रहे हैं, ताकि पाठक आंकलन कर सकें कि केंद्र सरकार किस तरह खुलेहाथ से पैसे लुटाने पर आमादा है….

  • Hindustan Times: 24-page issue; 9 RG ads amounting to 5¼ broadsheet pages

  • The Times of India: 32-page issue; 10 ads amounting to 6 broadsheet pages

  • Indian Express: 28-page issue; 10 ads amounting to 5 broadsheet pages

  • Mail Today (compact): 42-page issue; 8 ads amounting to 7 compact pages

  • The Hindu: 22-page issue; 6 ads amounting to 3½ broadsheet pages

  • The Pioneer: 16-page issue; 7 ads amounting to 3½ broadsheet pages

  • The Statesman: 16-page isuse; 4 ads amounting to 2½ broadsheet pages

  • The Economic Times: 16-page issue; 3 ads amounting to 1¼ broadsheet pages

  • Business Standard: 14-page issue; 4 ads amouning to 1¾ broadsheet pages

  • Financial Express: 24-page issue; 3 ads amounting to 1½ broadsheet pages

  • Mint (Berliner): 12-page issue; 1 ad amounting to one compact page

पिछले साल राजीव गांधी की 19वीं पुण्यतिथि पर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने टेलीग्राफ, कोलकाता के संपादकीय पेज पर एक लेख लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था- “A back-of-the-envelope calculation suggests that on May 21, 2010, perhaps Rs 60 or 70 crore were spent by the taxpayer — without his and her consent — on praising Rajiv Gandhi. Since the practice has been in place since 2005, the aggregate expenditure to date on this account is probably in excess of Rs 300 crore.”

पिछले साल अगस्त महीने में राजीव गांधी के जन्मदिन पर द टेलीग्राफ में प्रकाशित हुआ- “Union ministries released more ads on Rajiv Gandhi’s birthday today than on the anniversaries of the rest of India’s Prime Ministers put together in the past one year, Press Information Bureau sources said.

यह हाल सिर्फ अंग्रेजी अखबारों का ही नहीं है. हिंदी समेत कई भाषाओं के अखबारों को भी राजीव गांधी के जन्मदिन व पुण्यतिथि पर खूब विज्ञापन मिलते हैं. सोचिए जरा, इस भोंडे प्रदर्शन की देश को क्या जरूरत है. क्या यह सच नहीं है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ में सत्ता की नकेल होने के कारण केंद्रीय मंत्रालय चापलूसी और तेलहाई के लिए मरे जा रहे हैं और सब करोड़ों रुपये इस काम में झोंके जा रहे हैं. इस देश को महात्मा गांधी जैसे शख्स ने आजादी दिलाई जिन्होंने सिर्फ धोती पहनकर जीवन जिया और सबको सादा जीवन जीने व उच्च विचार रखने की प्रेरणा दी. पर महात्मा गांधी को अपना आदर्श बताने वाली कांग्रेस जिस तरह सत्तासीन होकर जनता के पैसे को बिना जनता की मर्जी के दोनों हाथों से दलालों, घपलेबाजों, चोरों, उचक्कों, मीडिया हाउसों, विदेशियों आदि को लुटा रही है, वह न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण भी है.

Click to comment

0 Comments

  1. karn

    May 21, 2011 at 11:21 am

    KASH IN SABHI PAISO KO DESH KE BIKASH ME LAGATE,
    AUR MAHGAI KO KAM KARNE ME ,
    TO ACHHA HOTA.

  2. pawan yadav

    May 21, 2011 at 1:43 pm

    gandhi naam ne jeete jee logo ko,luta,logo ko lutwaya,or usi naam par log lutery maccha rahe hai,

  3. Satyanarayan varma

    May 21, 2011 at 4:16 pm

    यशवंतजी नमस्कार,
    मितव्ययिता का ढोंग रचने वाली देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इस तरह फिजूलखर्ची करने की कतई ज़रूरत नहीं थी। घपले-घोटालों से लबरेज केंद्र सरकार और काँग्रेस पार्टी को आईना दिखाते हुए आपने एक महत्वपूर्ण विषय पर पाठकों का ध्यान आकर्षित किया है, धन्यवाद।

  4. dinesg

    May 21, 2011 at 4:17 pm

    ese shart mai kah sakte hai ttm yani tabdtod tel malish. aur yah bee jan lo ki karodo kharch karne walo ki ganit arbo kamane ki hogi.

  5. Raghav

    May 22, 2011 at 8:05 am

    Mr Yashwant,
    This article is a complete copy of an article of Pritam Sen Gupta which is published on Churumuri and San Sarrif blog and you have not given credit to them. This is complete case of plagiarism and not worthy of a people like you. Either you think that Hindi people are fool or they dont know how to read english. This is not done.

    Best wishes.

  6. यशवंत

    May 22, 2011 at 8:20 am

    राघव जी, सूचनाएं मेल से फोन से वेब से ब्लागों से ही मिलती हैं. सवाल इनके प्रजेंटेशन और कापीराइटिंग का है. आपने जिस ब्लाग का जिक्र किया है, ये आंकड़ें वहीं से लिए गए हैं पर उन अंग्रेजी के तथ्यों को हिंदी में अपनी भाषा और समझ के अनुरूप पेश किया गया है. इसी कारण हम लोगों ने ब्लाग का जिक्र करना मुनासिब नहीं समझा. हो सकता है ये हमसे गलती हुई हो. हम जब भी कहीं से पूरा आर्टिकल उठाते हैं तो लास्ट में जरूर साभार डालते हैं. अगर आपको दुख पहुंचा हो तो क्षमा चाहूंगा. पर मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि फैक्ट्स एक दूसरे से लेकर अपने अंदाज में रीराइट कर पब्लिश करने की परंपरा पुरानी है.
    यशवंत

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

: घोटाले में भागीदार रहे परवेज अहमद, जयंतो भट्टाचार्या और रितु वर्मा भी प्रेस क्लब से सस्पेंड : प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव...

Advertisement