भास्कर और डीबी स्टार के भोपाल एडिटरों का तबादला

दिल्ली में राजेंद्र तिवारी का काम देखेंगे राजेश उपाध्याय : अहमदाबाद में डीबी स्टार लांच कराने के बाद डीबी स्टार, इंदौर का एडिशन देखेंगे महेश लिलोरिया : भास्कर समूह से दो बड़ी खबरें हैं। दैनिक भास्कर, भोपाल और डीबी स्टार, भोपाल के संपादकों का तबादला कर दिया गया है। डीबी स्टार, भोपाल के एडिटर महेश लिलोरिया को फिलहाल अहमदाबाद भेजा जा रहा है। वे अहमदाबाद में डीबी स्टार की लांचिंग कराएंगे। उनके लौटने तक डीबी स्टार, इंदौर के एडिटर विजय सिंह चौहान भोपाल और इंदौर, दोनों एडिशनों का काम देखेंगे। सूत्रों के मुताबिक महेश जब अहमदाबाद से लौटकर आएंगे तो उन्हें डीबी स्टार, इंदौर का चार्ज दिया जाएगा और इंदौर देख रहे विजय सिंह चौहान को भोपाल का संपादक बना दिया जाएगा।

इस एक आरोप ने मेरा सब कुछ छीन लिया : अविनाश

भोपाल में पत्रकारिता की छात्रा से छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार के आरोप में संपादक की कुर्सी गंवाने वाले पत्रकार और ब्लागर अविनाश दास ने अपना पक्ष रखते हुए एक मेल भड़ास4मीडिया के पास भेजा है। मेल की शुरुआत में अविनाश ने लिखा है- ‘मुझ पर जो अशोभनीय लांछन लगे हैं, ये उनका जवाब नहीं है। इसलिए नहीं है, क्‍योंकि कोई जवाब चाह ही नहीं रहा है। दुख की कुछ क़तरने हैं, जिन्‍हें मैं अपने कुछ दोस्‍तों की सलाह पर आपके सामने रख रहा हूं – बस।’ अविनाश ने जो कुछ लिखा है, उससे चार चीजें स्पष्ट हो रही हैं- एक, वे खुद को निर्दोष बता रहे हैं, दो- भास्कर से उनकी नौकरी जा चुकी है, तीन- उन्हें सब कुछ फिर से शून्य से शुरू करना होगा, चार- अपना पक्ष रखकर अपनी छवि बचाने की कोशिश में जुट गए हैं। अविनाश के मेल को यहां हू ब हू प्रकाशित किया जा रहा है-

आरोपों से घिरे अविनाश संपादक पद से कार्यमुक्त

अविनाश दासभोपाल से एक बड़ी खबर। भास्कर ग्रुप के हिंदी टैबलायड अखबार डीबी स्टार के संपादक अविनाश दास को प्रबंधन द्वारा कार्यमुक्त किए जाने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार अविनाश पर भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने छेड़छाड़ और शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। अविनाश अतिथि शिक्षक के रूप में इस विश्वविद्यालय में पढ़ाने के लिए जाते थे। छात्रा ने अविनाश के खिलाफ लिखित शिकायत विश्वविद्यालय और भास्कर प्रबंधन से की है।