हिंदुस्तान, गाजियाबाद में आज भी खबर रिपीट

कल हमने बताया था कि हिंदुस्तान के गाजियाबाद-एनसीआर संस्करण में सात खबरें 10 और 11 नंबर पेज पर आमने-सामने रिपीट हुई हैं। आज हम बता रहे हैं कि गल्तियां रुकी नहीं हैं। आज भी एक तस्वीर और एक खबर रिपीट हुई है। गाजियाबाद संस्करण के पेज 10 और 14 पर आगरा में हिंदुस्तान के प्रिंटिंग प्लांट के भूमि पूजन की खबर और बड़ी सी तस्वीर इन दोनों पेजों पर प्रकाशित हुई है।

शशि की जगह कोई नहीं रखा जाएगा

अमर उजाला के स्थानीय संपादकों के संबंध में कई अफवाह : दिल्ली संस्करण में गोविंद का नाम जाएगा : निदेशक माहौल सामान्य बनाने में जुटेंगे : शशि के ज्वाइन करने से पहले हिंदुस्तान में सात खबरें रिपीट : मृणाल पांडे और शशि शेखर के अपने-अपने संस्थानों से हटने से इन दोनों अखबारों हिंदुस्तान और अमर उजाला में अंदरखाने जो बदलाव होने लगे हैं, उसको लेकर कई तरह की खबरें हैं। सबसे पहली खबर तो यह कि अमर उजाला प्रबंधन ने अगले कुछ महीनों तक शशि शेखर की जगह पर किसी को भी न लाने का फैसला किया है। ऐसा अमर उजाला में स्थिति को सामान्य बनाने के मकसद से किया गया है। तेजतर्रार निदेशक अतुल माहेश्वरी अब खुद अमर उजाला के कामधाम को देखेंगे।